टैम्पों ने मारी दो युवकों को टक्कर, उपचार के दौरान एक की मौत

संवाद सूत्र बादली क्षेत्र के गांव दुल्हेड़ा में रविवार देर शाम तेजी से आ रहे टैम्पों ने दो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 12:33 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:41 AM (IST)
टैम्पों ने मारी दो युवकों को टक्कर, उपचार के दौरान एक की मौत
टैम्पों ने मारी दो युवकों को टक्कर, उपचार के दौरान एक की मौत

संवाद सूत्र, बादली: क्षेत्र के गांव दुल्हेड़ा में रविवार देर शाम तेजी से आ रहे टैम्पों ने दो युवकों को टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद टैंपों चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों को पता चलने पर घायलों को उपचार के लिए पीजीआइ रोहतक ले जाया गया। जहां रवि पुत्र सूरत सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे युवक आकाश की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सोमवार करीब दोपहर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाएं जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुल्हेड़ा निवासी करीब बीस वर्षीय रवि पुत्र सूरत सिंह गांव में ही एक शोरूम पर हैल्पर के तौर पर काम करता था। शाम के समय जब वह अपने घर वापिस लौट रहा था तो इसी दौरान उसका साथी आकाश पुत्र नरेंद्र मिल गया। दोनों आपस में बातचीत करने लगे तभी तेज गति से आ रहे टैम्पों ने दोनों को टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में रवि की उपचार के दौरान मौत हो गई। ---टैम्पों चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

----अशोक कुमार, जांच अधिकारी।

chat bot
आपका साथी