250 लोगों का फीडबैक पूरा, सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर वापस लौटी सर्वेक्षण टीम, अब परिणाम बताएगा शहर कितना स्वच्छ

शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है। सर्वेक्षण का परिणाम करीब एक-दो माह बाद आएगा। इस सर्वेक्षण का परिणाम ही बताएगा कि शहर सफाई के मामले में किस पायदान पर खड़ा है। सर्वेक्षण करने आई केंद्रीय टीमों ने पांच दिन में शहर के 31 वार्डों में घूमकर जहां सफाई व्यवस्था का जायजा लिया वहीं 250 लोगों से फीडबैक लेकर ऑनलाइन मोबाइल से उनके जवाब अपलोड किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 06:40 PM (IST)
250 लोगों का फीडबैक पूरा, सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर वापस लौटी सर्वेक्षण टीम, अब परिणाम बताएगा शहर कितना स्वच्छ
250 लोगों का फीडबैक पूरा, सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर वापस लौटी सर्वेक्षण टीम, अब परिणाम बताएगा शहर कितना स्वच्छ

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है। सर्वेक्षण का परिणाम करीब एक-दो माह बाद आएगा। इस सर्वेक्षण का परिणाम ही बताएगा कि शहर सफाई के मामले में किस पायदान पर खड़ा है। सर्वेक्षण करने आई केंद्रीय टीमों ने पांच दिन में शहर के 31 वार्डो में घूमकर जहां सफाई व्यवस्था का जायजा लिया वहीं 250 लोगों से फीडबैक लेकर ऑनलाइन मोबाइल से उनके जवाब अपलोड किए गए। टीम ने बृहस्पतिवार को शहर के 10 वार्डो में जाकर लोगों से सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया। साथ ही शहर में घूम रहे कूड़ा बीनने वालों के भी हालात जाने और कूड़े का निस्तारण करने के उनके तौर-तरीकों की जानकारी हासिल की। सर्वेक्षण टीम ने वार्ड 9 की गलियों का मुआयना किया और यहां हो रही सफाई के बारे में भी जानकारी हासिल की। टीम में शामिल सर्वेयरों की ओर से जहां का भी निरीक्षण किया वहीं पर मोबाइल से फोटो लेकर पोर्टल पर अपलोड किए गए और आवश्यकता अनुसार जानकारी लेकर ऑनलाइन किया गया। सर्वेक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था की जानकारी हासिल करने के बाद टीम ने व्यक्तिगत शौचालयों को लेकर बनाए गए झज्जर प्रशासन के पोर्टल का भी अवलोकन किया और वहां से बहादुरगढ़ शहर के व्यक्तिगत शौचालयों की जानकारी हासिल की। इतना ही नहीं टीम में शामिल सर्वेयरों ने नगर परिषद कार्यालय की ओर से पोर्टल पर डाले गए डाटा व अन्य रिकार्ड का अवलोकन किया तथा संसाधनों की पूरी जानकारी ली। ---टीम ने किया सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण सर्वेयर टीम की ओर से सफाई व्यवस्था और लोगों से फीडबैक लेने के बाद सार्वजनिक शौचालयों का भी निरीक्षण किया। टीम ने भगत ¨सह पार्क में बने शौचालय का दौरा किया और वहां की सफाई व्यवस्था और अन्य आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली। शौचालय में पानी व निकासी व्यवस्था का भी जायजा लिया और फोटो लेकर पोर्टल पर अपलोड किया गया।

--सर्वेयर टीम पांच दिन का निरीक्षण करके लौट गई है। सर्वेक्षण के दौरान पांच दिन तक टीमों ने पूरे शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और साथ ही मोबाइल से ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया। लोगों से भी फीडबैक लिया गया। अब परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि शहर को स्वच्छता के मामले में कौन सी रैं¨कग मिलेगी।

-------मुकेश कुमार, सचिव, नगर परिषद।

chat bot
आपका साथी