गरीबों का इलाज होगा मुफ्त, सरकार ने लागू की आयुष्मान भारत योजना : दलाल

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने ला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:58 PM (IST)
गरीबों का इलाज होगा मुफ्त, सरकार ने लागू की आयुष्मान भारत योजना : दलाल
गरीबों का इलाज होगा मुफ्त, सरकार ने लागू की आयुष्मान भारत योजना : दलाल

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भारत योजना लागू की है। इस योजना के तहत गरीबों को पाच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। बिना पैसे के इलाज से वंचित रहने वाले लोगों के लिए यह योजना काफी कारगर है। हरियाणा में करीब 40 लाख परिवारों को इस योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ देने का काम किया जाएगा। बीमार होने की सूरत में इस योजना के तहत लाभार्थी छोटे या बड़े अस्पतालों में अपना इलाज मुफ्त में करा सकेंगे। वे रविवार को शहर के वार्ड 8 में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहा के घर-घर में जाकर आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी। यहा पहुंचने पर वार्ड पार्षद और लोगों ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। महिलाओं ने दलाल को कालोनियों में विकास कार्य करवाने की माग की। उन्होंने पेयजल सप्लाई का समय बढ़वाए जाने की माग भी की। बिजेंद्र दलाल ने महिलाओं और वार्ड वासियों को आश्वस्त किया कि कालोनियों का विकास बेहतर तरीके से करवाया जा रहा है। लोगों ने भी दलाल की बात का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार कम किया और लोगों को सुविधाएं दी हैं। इस मौके पर रविंद्र, सोनू, सुमित, सुखबीर, कप्तान, जगबीर, पार्षद प्रवीण छिल्लर, वीरेंद्र दलाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी