तीन महीने पहले जिस नेता को दीपेंद्र ने मनाया, उसी के कार्यक्रम से एन वक्त पर किया किनारा, मची खलबली

तीन महीने पहले जिस नेता को दीपेंद्र ने मनाया उसी के कार्यक्रम से एन वक्त पर किया किनारा मची खलबली

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 01:20 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:39 AM (IST)
तीन महीने पहले जिस नेता को दीपेंद्र ने मनाया, उसी के कार्यक्रम से एन वक्त पर किया किनारा, मची खलबली
तीन महीने पहले जिस नेता को दीपेंद्र ने मनाया, उसी के कार्यक्रम से एन वक्त पर किया किनारा, मची खलबली

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने तीन महीने पहले जिला परिषद के जिस पूर्व चेयरमैन सतीश छिकारा को मिठाई खिलाकर खुद से उनकी नाराजगी दूर की थी, उसी पूर्व चेयरमैन के पहले से तय कार्यक्रम से दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को एन वक्त पर किनारा कर लिया। कई दिनों से यह कार्यक्रम तय था, लेकिन काफी देरी से बहादुरगढ़ पहुंचे दीपेंद्र ने इस कार्यक्रम को नजर अंदाज कर दिया और दूसरे कार्यक्रम में चले गए।

सांसद की ओर से ऐसा किए जाने के पीछे एक तरफ तो वजह यह बताई जा रही है कि आयोजक नेता ने कार्यक्रम के मंच पर कई महिला कलाकारों को बुला रखा था, जो खूब ठुमके लगा रही थी। ऐसे में दीपेंद्र ने कार्यक्रम को इसी वजह से रद कर दिया। दूसरी तरफ सांसद की तरफ से प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-7 में पूर्व चेयरमैन सतीश छिकारा के कार्यक्रम में केवल बसों का उद्घाटन करना था। यहां पर सभा नहीं थी। पहले लोगों की सभा में पहुंचना जरूरी था। बसों का उद्धाटन बाद में भी हो सकता है। इसके बाद तो यहां खलबली मच गई। बता दें कि रविवार को बहादुरगढ़ में सांसद दीपेंद्र के तीन कार्यक्रम थे। सबसे पहले सेक्टर 7 में जनसभा को संबोधित करना था। सांसद की ओर से जारी कार्यक्रम की सूची में भी सबसे पहले सेक्टर 7, उसके बाद सेक्टर-6 और आखिर में गांधी चौक के कार्यक्रम में सांसद को जाना था। मगर वे सेक्टर-7 में पूर्व चेयरमैन सतीश छिकारा के कार्यक्रम में जाने की बजाय पहले सेक्टर-6 के कार्यक्रम में पहुंच गए। यह देख सब अवाक रह गए। बताते हैं कि जब दीपेंद्र को पता चला कि सेक्टर-6 के कार्यक्रम में कई महिला कलाकार आई हैं और खूब ठुमके लगा रही हैं, तो सांसद ने इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया। हालांकि सांसद की तरफ से इस वजह से इंकार किया गया है। खास बात है कि पूर्व चेयरमैन सतीश छिकारा काफी समय से सांसद दीपेंद्र हुड्डा से नाराज रहे थे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोर तंवर के खेमे में चले गए थे। 31 दिसंबर 2018 को सांसद ने सतीश छिकारा को उनके घर पहुंचकर मिठाई खिलाकर मनाया था और उसके बाद ही छिकारा की ओर से सांसद का यह कार्यक्रम रखा गया था। मगर ऐन वक्त पर सांसद की ओर से कार्यक्रम से मुंह फेर लिए जाने से खलबली मच गई। इस जनसभा के दौरान ही सतीश छिकारा ने बहादुरगढ़ में महिलाओं के लिए अपनी तरफ से चलाई जाने वाली दो बसों का उद्घाटन सांसद से कराने का भी कार्यक्रम तय कर रखा था मगर दीपेंद्र की कितु-परंतु से अफरा तफरी मच गई।

chat bot
आपका साथी