कुलासी गाव के सरकारी स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में चोरी का सिलसिला थम नही रहा है। जाखौदा व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 11:21 PM (IST)
कुलासी गाव के सरकारी स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना
कुलासी गाव के सरकारी स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में चोरी का सिलसिला थम नही रहा है। जाखौदा व कानौंदा के बाद अब कुलासी में चोरों ने सरकारी स्कूल के ताले तोड़कर यहा से काफी सामान चोरी कर लिया। बाकी सामान को तोड़ डाला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

प्राचार्य गुलशन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि मंगलवार को हर रोज की तरह ही स्कूल की छुट्टी के बाद सभी कमरों व मेन गेट पर ताला लगाया गया था। मगर बुधवार की सुबह देखा तो मेन गेट पर ही ताला था जबकि अंदर सभी कमरों के ताले टूटे पड़े थे। प्राचार्य कक्ष, लिपिक कक्ष, एनएसएस कक्ष, स्टाफ रूम और कंप्यूटर लैब को निशाना बनाया गया था। प्राचार्य कक्ष से एक कंप्यूटर एलईडी, सीपीयू, यूपीएस, प्रिंटर, लाइब्रेरी की बुक, चाकलेट के आठ पैकेट, एनएसएस कक्ष से एक इनवर्टर, एक बैटरी चोरी की गई थी। जबकि स्कूल में रखी सभी अलमारियों के ताले तोड़कर उनके अंदर रखे सामान को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे साफ है कि चोरी के साथ-साथ स्कूल के अंदर रात के समय जमकर उत्पात भी मचाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। खास बात यह है कि इससे पहले जाखौदा व कानौंदा के सरकारी स्कूलों में भी इसी तरह से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया। इनमें भी कोई सुराग नहीं मिला है। अब तीसरी वारदात से तो किसी गिरोह के सक्रिय होने की आशका जताई जा रही है। वर्जन..

घटना को लेकर जाच की जा रही है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली गई है। इसके जरिये यह पता लगाया जा रहा है कि स्कूलों में हाल ही में हुई चोरियों में एक ही गिरोह का हाथ तो नहीं।

--जसबीर सिंह, एसएचओ, सदर बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी