सीवर जाम, लोगों का जीवन हुआ नारकीय

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: शहर के गाधी चौक पर एवरग्रीन स्वीट्स के साथ सटी मुख्य गली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 12:10 AM (IST)
सीवर जाम, लोगों का जीवन हुआ नारकीय
सीवर जाम, लोगों का जीवन हुआ नारकीय

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

शहर के गाधी चौक पर एवरग्रीन स्वीट्स के साथ सटी मुख्य गली में पिछले एक माह से जाम पड़े सीवर के चलते लोग नारकीय जीवन जी रहे है। गली के लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली का विरोध करते हुए विरोध प्रदर्शन करने व धरना देने का अल्टीमेटम दिया है। गली के लोगों की समस्या जानकर सामाजिक कार्यकर्ता रमेश राठी भी मौके पर लोगों के बीच पहुचे और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया।

रमेश राठी ने बताया कि गाधी चौक पर एवरग्रीन स्वीट्स के साथ सटी इस मुख्य गली में पिछले एक महिने से सीवर बंद होने के कारण दिन भी सीवर से गंदा पानी निकलता रहता है जिसके कारण आस पास के घरों में रहने वाले लोगों का जीवन नरक बन चुका है। दिन भर सीवर से निकलने वाली बदबूदार गंदगी से गली के निवासियों के साथ-साथ इस मुख्य गली सेआने-जाने वाले लोगों को मुंह पर कपड़ा रखकर यहा से गुजरना पड़ता है। गली के लोगों ने बताया कि वे इस सीवर को खुलवाने के बारे में 24 अप्रैल को जन स्वास्थ्य विभाग में शिकायत दर्ज करा चुके है जिसका शिकायत नंबर 209772 था और 29 अप्रैल को दोबारा से शिकायत दर्ज कराई जिसका शिकायत नंबर 211044 था। रमेश राठी ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग में बार बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी सीवर जाम की समस्या का समाधान नही करवाने से साफ पता चलता है कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जनता की शिकायतों का समाधान करने में किस प्रकार की लापरवाही बरत रहे है। रमेश राठी व गली निवासी सरिता, मोनिका,डिंपल,हरबंस खुराना, मनोज, सुनील खुराना, राजेश गाबा सहित अनेक लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी सीवर जाम की समस्या का समाधान नही करने पर रोष जताते हुए कहा कि अगर 10 दिन में इस सीवर जाम की समस्या का समाधान नही किया तो गली के निवासी शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ साथ धरना भी देंगे।

chat bot
आपका साथी