वैक्सीनेशन, टेस्टिग और सावधानी से टूटेगी कोरोना संक्रमण की चैन: एसडीएम

एसडीएम हितेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना जैसे घातक वायरस के फैलाव को रोकने के लिए शासन-प्रशासन युद्ध स्तर पर प्रयासरत है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:20 AM (IST)
वैक्सीनेशन, टेस्टिग और सावधानी से टूटेगी कोरोना संक्रमण की चैन: एसडीएम
वैक्सीनेशन, टेस्टिग और सावधानी से टूटेगी कोरोना संक्रमण की चैन: एसडीएम

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

एसडीएम हितेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना जैसे घातक वायरस के फैलाव को रोकने के लिए शासन-प्रशासन युद्ध स्तर पर प्रयासरत है। प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं। ऑक्सीजन व अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की आपूर्ति की मात्रा में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। उपमंडल में नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है कि वे लॉकडाउन के नियमों की पालना करें, फेस मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोते रहें, दो गज की दूरी बनाकर रखें। उपमंडल में नागरिक धैर्य बरतें, किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। जमाखोरी, कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति में कमी नहीं होने जाएगी।

एसडीएम ने कहा कि कोरोना टीकाकरण चलाया हुआ है। 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक भी अपना पंजीकरण करवाकर कोरोना का टीका लगवाएं। कोरोना संक्रमण के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने नजदीक के नागरिक अस्पताल में डाक्टर से परामर्श कर टेस्टिग करवाएं और जब तक कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आती जब तक घर में अपने आपको आइसोलेट कर लें। यह आपकी और आपके परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जरूरी है। एसडीएम ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार जिला में प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के इलाज और प्राइवेट एंबुलेंस के लिए रेट निर्धारित कर दिए हैं। अगर किसी प्राइवेट अस्पताल या एंबुलेंस द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे लेने की शिकायत मिली तो तत्काल कानूनन कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन जिला हेल्पलाइन नंबर 1950 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। तत्काल समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी