रैली निकाल जगाई साक्षरता की अलख

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : वैश्य बी.एड. कॉलेज में विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में साक्षरता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 12:20 AM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 12:20 AM (IST)
रैली निकाल जगाई साक्षरता की अलख
रैली निकाल जगाई साक्षरता की अलख

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

वैश्य बी.एड. कॉलेज में विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली को कॉलेज की प्राचार्या डॉ आशा शर्मा द्वारा हरी झडी दिखाकर रवाना किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ आशा शर्मा ने कहा कि आज के दौर में व्यक्ति का साक्षर होना अति आवश्यक है जिससे व्यक्ति को अपने मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का बोध हो और वह समाज के प्रति अपने अधिकारों और दायित्व का निर्वहन भली-भाति कर सके। विश्व साक्षरता दिवस का प्रमुख उद्देश्य नवसाक्षरों को उत्साहित करना है। विश्व साक्षरता दिवस हमारे लिए अहम दिवस है क्योंकि हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है। देश में पुरुष की अपेक्षा महिला साक्षरता कम है। हमें यह संकल्प लेना होगा कि हर व्यक्ति साक्षर बने, निरक्षर कोई न रहे। हमें अपने देश से निरक्षरता को भगाना होगा, क्योंकि साक्षरता में वह क्षमता है जो परिवार और देश की प्रतिष्ठा को बढ़ा सकती है। छात्राओं ने लाइन पार क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालते हुए लोगों को साक्षर होने के प्रति जागरूक किया और शिक्षा का महत्व समझाया। छात्राओं ने पढ़ेगा लिखेगा भारत, तो आगे बढ़ेगा भारत, नारी हो या नर, सब बने साक्षर, हम बच्चों का नारा है शिक्षा का अधिकार हमारा है, सरीखे नारे लगाकर अलख जगाई। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे। रैली का आयोजन दयानंद हाउस, एसयूपीडब्ल्यू प्रकोष्ठ, रेड क्रास क्लब द्वारा कराया गया।

chat bot
आपका साथी