रेलवे क्वार्टरों की निर्माण सामग्री पर सवाल, जीएम को ट्वीटर पर शिकायत

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : रेलवे अंडर पास में हो रही देरी के बीच क्वार्टरों के निम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 12:11 AM (IST)
रेलवे क्वार्टरों की निर्माण सामग्री पर सवाल, जीएम को ट्वीटर पर शिकायत
रेलवे क्वार्टरों की निर्माण सामग्री पर सवाल, जीएम को ट्वीटर पर शिकायत

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

रेलवे अंडर पास में हो रही देरी के बीच क्वार्टरों के निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री पर सवाल उठने के बाद रेलवे जीएम को शिकायत की गई है। दैनिक यात्री समिति ने ट्वीट किया है कि जिस तरह से क्वार्टरों का निर्माण गुणवत्ता से नही हो रहा है, वैसी ही आशका अंडर पास में भी बनी रहेगी। समिति ने इस पर संज्ञान लेने की माग की है।

दरअसल, रेलवे अंडरपास के निर्माण में अत्यधिक देरी हो रही है। महीनों पहले लाइन पार क्षेत्र की तरफ से खोदाई की गई थी। दूसरी तरफ से खोदाई कार्य से पहले रेलवे क्वार्टरों का निर्माण होना है, मगर यह अभी तक आधा भी नहीं हुआ है। जहा से खोदाई होगी, वहा पर पहले से ही रेलवे क्वार्टर है। ऐसे में प्लानिंग के अनुसार पहले क्वार्टरों में रह रहे परिवारों को नए क्वार्टरों में शिफ्ट किया जाएगा, उसके बाद वहा से तोड़फोड़ और खोदाई की जाएगी। मगर विडबना तो यह है कि क्वार्टरों का निर्माण ही दूर की कौड़ी बना हुआ है। इस बीच इन क्वार्टरों के निर्माण में प्रयोग हो रही निर्माण सामग्री भी सवालों के घेरे में है। संबंधित अधिकारी और ठेकेदार तो सामग्री अच्छी होने का दावा ठोक रहे है, लेकिन दैनिक रेल यात्री समिति ने इसको लेकर रेलवे महाप्रबंधक को शिकायत कर दी है। निर्माण पर निगरानी बढ़ाने की माग

दैनिक यात्री समिति ने सामग्री की फोटो के साथ महाप्रबंधक को ट्वीट किया है। समिति के प्रवक्ता सतपाल हाडा ने महाप्रबंधक को बताया है कि पहले ही अंडर पास के काम में काफी विलंब हो चुका है। अब जो क्वार्टर बनाए जा रहे है उनमें अच्छी किस्म की निर्माण सामग्री प्रयोग नही हो रही है। इससे ये क्वार्टर तो कम समय में ही जर्जर होने की संभावना बनी रहेगी, ऊपर से अंडर पास के निर्माण में भी इसी तरह की सामग्री इस्तेमाल होने की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में समिति की माग है कि इस कार्य की निगरानी बढ़ाई जाए और निम्न स्तर की सामग्री का इस्तेमाल रोका जाए। वरना अंडर पास भी थोड़े समय में ही खस्ता हाल हो जाएगा। रेलवे मुख्यालय पहुच चुका है देरी का मामला

इस रेलवे अंडर पास का शिलान्यास मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने झज्जार से ही किया था। दिसंबर 2018 में यह बनकर तैयार होना था, लेकिन अभी तक तो इसका 10 फीसद काम भी पूरा नही हुआ है। ऐसे में यह कब तक बनकर तैयार होगा, यह अभी तय नही है। पिछले दिनों विधायक नरेश कौशिक जब डीआरएम से मिलने दिल्ली पहुचे तो यह मसला भी उठा था। विधायक ने बताया था कि काम नहीं हो रहा। हालाकि बाद में काम शुरू तो हुआ, लेकिन अभी भी इसकी धीमी गति बनी हुई है। लाइन पार वासी भी है परेशान

इस अंडर पास के निर्माण में देरी के चलते लाइन पार के लोग परेशान है। यहा के वार्ड 5 के पार्षद एवं पूर्व चेयरमैन रवि खत्री का कहना है कि पहले तो इसका डिजाइन बदल दिया गया है। मगर अब जो है, उसको भी लटकाया जा रहा है। खोदाई करके छोड़ दिया गया। इससे लोग परेशान है। गुणवत्ता में भी यह खरा उतरने की उम्मीद कम है। अब तक यदि सही तरीके से काम होता, तो यह बन जाना चाहिए था। विधायक लिख चुके है पत्र

पिछले महीने स्थानीय विधायक की तरफ से रेल मंत्री को पत्र लिखा गया था। इसमें यह साफ तौर पर लिखा गया था कि जितना समय इस अंडर पास के निर्माण के लिए रखा गया, उस हिसाब से काम नहीं किया गया। यदि संबंधित एजेंसी इसमें देरी करती है तो टेडर रद करके किसी और को जारी कर दिया जाए। इसके बाद संबंधित एजेंसी ने हलचल शुरू कर दी है। वर्जन..

यह सही है कि जिस हिसाब से काम होना चाहिए था, वह बिल्कुल नही हुआ। अब इसकी लगातार निगरानी की जाएगी। कहीं पर भी ढिलाई बरती जाती है तो रेलवे को तुरत रिपोर्ट भेजी जाएगी। जहा तक निर्माण सामग्री का सवाल है तो उसकी गुणवत्ता को लेकर संज्ञान लिया जाएगा।

--के एस पठानिया, एक्सईएन, बी एंड आर, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी