दंत व नेत्र शिविर में 300 से ज्यादा मरीजों की जाच

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में रविव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 01:01 AM (IST)
दंत व नेत्र शिविर में 300 से ज्यादा मरीजों की जाच
दंत व नेत्र शिविर में 300 से ज्यादा मरीजों की जाच

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

शहर के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में रविवार को नेत्र व दंत रोग जाच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दोनों मिलाकर 300 से ज्यादा रोगियों के स्वास्थ्य की जाच की गई।

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय गुप्ता व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रिचा गाधी ने रोगियों की जाच की। आखों के रोगियों में ज्यादातर मोतियाबिंद से ग्रस्त मिले। काफी मरीजों को आखों में एलर्जी की शिकायत भी मिली। वहीं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय गुप्ता ने मरीजों की जाच करते हुए बताया कि हमें खाने-पीने में सावधानी बरतनी चाहिए। संतुलित आहार लेना चाहिए। सुबह नंगे पैर गीली घास पर चलने से काफी फायदा होता है। दंत रोगियो में ज्यादातर पायरिया से ग्रस्त पाए गए। बच्चों के दातों में कीड़ा लगने की शिकायत मिली। डॉ. रिचा ने रोगियों को बताया कि पान, बीड़ी, गुटखा आदि नहीं लेनी चाहिए। छोटे बच्चों को चाकलेट टॉफी इत्यादि से परहेज करना चाहिए। शिविर का उद्घाटन अस्पताल के निदेशक दीपक खट्टर व डॉ. ज्योति मलिक ने किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी अस्पताल की ओर से समय-समय पर इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। अस्पताल के पीआरओ आशीष भारद्वाज ने बताया कि शिविर में आखों के 190 व दातों के 140 रोगियों की जाच हुई।

chat bot
आपका साथी