फार्मासिस्टों की हड़ताल जारी, दवा वितरण पर असर नहीं

मांगों को लेकर फार्मासिस्टों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। हालांकि सिविल अस्पताल में दवा वितरण पर असर नहीं पड़ा। ट्रेनी फार्मासिस्टों और स्टाफ नर्स के सहारे दवाइयों का वितरण करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2019 06:46 AM (IST)
फार्मासिस्टों की हड़ताल जारी, दवा वितरण पर असर नहीं
फार्मासिस्टों की हड़ताल जारी, दवा वितरण पर असर नहीं

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

मांगों को लेकर फार्मासिस्टों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। हालांकि सिविल अस्पताल में दवा वितरण पर असर नहीं पड़ा। ट्रेनी फार्मासिस्टों और स्टाफ नर्स के सहारे दवाइयों का वितरण करवाया गया।

सप्ताह भर से यह हड़ताल चल रही है। शुरूआत के तीन दिनों में जिन फार्मासिस्टों ने हड़ताल से किनारा किया। वे भी अब दो दिनों से हड़ताल में शामिल होकर जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे हैं। इस बीच बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल की डिस्पेंसरी में दवा वितरण के लिए ट्रेनी फार्मासिस्टों और स्टाफ नर्स को तैनात किया गया है। इससे मरीजों को दवा मिल रही हैं। शुक्रवार को यहां पर भीड़ तो रही, लेकिन दवा से वंचित कोई मरीज नहीं रहा। उधर, हड़ताल पर चल रहे फार्मासिस्टों का तर्क है कि ट्रेनी और स्टाफ नर्स के सहारे दवा वितरण करवाना नियमों का उल्लंघन है। किसी भी मरीज को यदि गलत दवा दी गई, तो उसका जिम्मेदार आखिरकार कौन होगा। ::::दवा वितरण सुचारु रूप से हो रहा है। फार्मासिस्टों की हड़ताल का कोई असर नहीं है। जो ट्रेनी अब दवा वितरित कर रहे हैं, वे काफी दिनों से इस कार्य से जुड़े हैं। अभी तक किसी मरीज की कोई शिकायत नहीं है।

--डा. मुकेश इंदौरा, कार्यवाहक पीएमओ

chat bot
आपका साथी