लोहारहेड़ी की सुल्तानपुरी कालोनी में गंदे पानी की निकासी न होने पर लोगों ने जताया रोष

गंदे पानी की पाइप लाइन को उखाड़ दिया गया था

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 06:10 AM (IST)
लोहारहेड़ी की सुल्तानपुरी कालोनी में गंदे पानी की निकासी न होने पर लोगों ने जताया रोष
लोहारहेड़ी की सुल्तानपुरी कालोनी में गंदे पानी की निकासी न होने पर लोगों ने जताया रोष

गंदे पानी की पाइप लाइन को उखाड़ दिया गया था

फोटो-5: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

उपमंडल के गांव लोहारहेड़ी की आसौदा रोड पर स्थित सुल्तानपुरी कालोनी में दो वर्षों से गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है। यहां के लोग गंदे पानी की निकासी न होने के कारण भारी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस समस्या को लेकर कालोनी वासियों ने बुधवार को रोष जताया है। दो साल पूर्व आसौदा रोड के चौड़ीकरण के नाम पर गंदे पानी की पाइप लाइन को उखाड़ दिया गया था और गांव के सरपंच ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही नई पाइप लाइन डाल दी जाएगी। मगर समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। कालोनीवासियों के सरपंच अशोक कुमार से बार-बार आग्रह करने के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ है। अब आलम यह है कि कालोनी का गंदा पानी सामने वाले खेत में जा रहा है, जिसके कारण उपजाऊ भूमि बंजर हो गई है। इसकी वजह से खेत मालिक व कालोनीवासियों का प्रतिदिन झगड़ा होता रहता है। कालोनीवासियों ने बाबा दूधाधारी सेवा समिति के माध्यम से ग्राम सरपंच, शासन व प्रशासन से मांग की है कि गंदे पानी की निकासी के लिए जल्द से जल्द पाइप लाइन दबाए जाए। यह पाइप लाइन दयानंद के मकान से मुख्य फिरनी के गंदे नाले तक दबाई जाए, जिसकी लंबाई 260 फीट के आसपास है। कालोनीवासियों ने मांग की है कि आठ इंची पाइप लाइन दबाकर दो वर्ष पुरानी उनकी मांगों को पूरा किया जाए। साथ की साथ आसौदा रोड पर स्थित बिजली के दो ट्रांसफार्मर जमीनी सतह से काफी कम ऊंचाई पर हैं। इससे हादसों की आशंका बनी रहती है। कालोनीवासियों का कहना है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए। इस मौके पर बाबा दूधाधारी सेवा समिति के प्रधान देशी तहलान, नरेंद्र, शीला, भोलू, रिकू, जसवीर, अनिल, महेंद्र, प्रदीप, सुरेश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी