डेंटल को छोड़कर अन्य रोगों की ओपीडी जल्द होगी शुरू, बैठक कर विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिए निर्देश

सिविल अस्पताल में लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुई ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू की जा रही हैं। डेंटल को छोड़कर अन्य सभी ओपीडी सेवाएं जल्द ही शुरू हो जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 06:45 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 06:45 AM (IST)
डेंटल को छोड़कर अन्य रोगों की ओपीडी जल्द होगी शुरू, बैठक कर विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिए निर्देश
डेंटल को छोड़कर अन्य रोगों की ओपीडी जल्द होगी शुरू, बैठक कर विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

सिविल अस्पताल में लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुई ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू की जा रही हैं। डेंटल को छोड़कर अन्य सभी ओपीडी सेवाएं जल्द ही शुरू हो जाएंगी। बृहस्पतिवार को पीएमओ डा. संजय दहिया ने सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही ओपीडी शुरू करने के लिए जो भी तैयारियां करनी हैं या सामान चाहिए वो तुरंत मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। गत सोमवार से यहां पर हड्डी, ईएनटी और नेत्र विभाग की ओपीडी अस्पताल परिसर में ही शुरू की गई, जबकि बाल रोग, मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति विभाग, सामान्य सर्जरी, फ्लू क्लीनिक की सेवाएं पहले से चल रही हैं। दरअसल, लॉकडाउन की शुरूआत से ही कुछ जरूरी विभागों को छोड़कर बाकी ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया था। एक मरीज ही जाएगा ओपीडी रूम में

अस्पताल में अधिकतर मरीजों का चेकअप परिसर में ही किया जा रहा है। जिन मरीजों की जांच अंदर कमरों में हो रही है, उनको बाहर ही रखा जा रहा है। एक बार में एक ही मरीज अंदर भेजा जा रहा है। बाहर के मरीजों के बीच भी शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उधर, आतंकवाद विरोध दिवस पर सिविल अस्पताल के सभागार में सभी चिकित्सकों को आतंकवाद के खात्मे की शपथ भी दिलाई गई। कुछ जरूरी सेवाओं की ओपीडी पहले से ही चल रही थी। अब डेंटल को छोड़कर अन्य विभागों की भी ओपीडी और शुरू की जा रही हैं।

-डा. संजय दहिया, पीएमओ, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी