मुकंदपर और खैरपुर में 39 लाख से बिछेगी नई पेयजल लाइन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : विधायक नरेश कौशिक ने शनिवार को करीब 39 लाख की विकास

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 04:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 04:42 PM (IST)
मुकंदपर और खैरपुर में 39 लाख से बिछेगी नई पेयजल लाइन
मुकंदपर और खैरपुर में 39 लाख से बिछेगी नई पेयजल लाइन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

विधायक नरेश कौशिक ने शनिवार को करीब 39 लाख की विकासात्मक योजनाओं का शुभारंभ किया। इस राशि से मुकंदपुर व खैरपुर गाव में नई पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। विधायक ने मौजिज लोगों के साथ योजनाओं का श्रीगणेश करते हुए ग्रामीणो को शुभकामनाएं भी दीं।

कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक कौशिक का जोरदार स्वागत किया गया और विकास योजनाओं पर आभार भी व्यक्त किया। विधायक कौशिक ने गांव मुकंदपुर में 15.15 लाख की लागत से तथा गांव खैरपुर में 16.54 लाख की लागत से जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से शुद्ध व पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के लिए गांवों में बिछाई जाने वाली पाइप लाइन कार्य का शुभारंभ किया। वहीं शहर में 7 लाख की लागत से पालिका कालोनी में नवनिर्मित गली का उद्घाटन करते हुए लोगों को सुविधा प्रदान की।

लोगों से रूबरू होते हुए विधायक ने कहा कि लंबे समय से गांव खैरपुर व मुकंदपुर के ग्रामीणों की मांग पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से न होने की रही थी। यह समस्या उनके संज्ञान में आई तो उन्होंने सरकार की ओर से गांव के लोगों की पेयजल संबंधित समस्या के स्थायी समाधान का फैसला लिया। विभाग के माध्यम से गांवों में नई पेयजल लाइन डलवाने की मंजूरी लेते हुए बजट मंजूर कराया। नई पेयजल लाइन से पूरे गांव में पानी की पर्याप्त सप्लाई होगी।

इस मौके पर गांव मुकंदपुर के सरपंच मंजीत, गांव खैरपुर के सरपंच अर्जुन सिंह, ब्लाक समिति सदस्य विशाल छिल्लर, महेश कुमार, कैप्टन राम सिंह दलाल, बलवान खत्री, सुरेद्र भारद्वाज, सुरेद्र मोहन, मास्टर रमेश, रामफल प्रधान, सत्यवीर सिंह, अश्विनी शर्मा, मास्टर राकेश, रणबीर चेयरमैन, धर्मेद्र, संदीप, उमेश सहगल, मनोज टांडाहेड़ी, जनस्वास्थ्य विभाग के जेई रविंद्र कुमार, कुलदीप जून, नरेश गौड, लीलू डागर, फूल कुमार, कूका सैनी, रवींद्र गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी