नरेंद्र नाजिर आत्महत्या मामला : हैंडराइटिग सैंपल लेने के बाद आगे बढ़ेगी जांच

उपमंडल न्यायालय के नाजिर नरेंद्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस की जांच अब हैंडराइटिग सैंपल लेने के साथ आगे बढ़ेगी। मृतक की पत्नी के ब्यान पर आत्म हत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में धारा 306 और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज हो चुका है। नरेंद्र ने 14 फरवरी को अपने घर में ही फांसी लगा ली थी। रविवार को तो ऑफिस बंद थे। ऐसे में पुलिस अब किसी भी कार्य दि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:17 AM (IST)
नरेंद्र नाजिर आत्महत्या मामला : हैंडराइटिग सैंपल लेने के बाद आगे बढ़ेगी जांच
नरेंद्र नाजिर आत्महत्या मामला : हैंडराइटिग सैंपल लेने के बाद आगे बढ़ेगी जांच

-नरेंद्र की हैंडराइटिग से होना है सुसाइड नोट का मिलान

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

उपमंडल न्यायालय के नाजिर नरेंद्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस की जांच अब हैंडराइटिग सैंपल लेने के साथ आगे बढ़ेगी। मृतक की पत्नी के ब्यान पर आत्म हत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में धारा 306 और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज हो चुका है। नरेंद्र ने 14 फरवरी को अपने घर में ही फांसी लगा ली थी।

रविवार को तो ऑफिस बंद थे। ऐसे में पुलिस अब किसी भी कार्य दिवस में कोर्ट से ही नरेंद्र की हैंडराइटिग का सत्यापित सैंपल लेकर उसका सुसाइड नोट से मिलान के लिए भेजेगी। अभी तक तो एफआइआर में किसी का नाम नहीं है, लेकिन मृतक की पत्नी ने सुसाइड नोट में जिनका भी नाम है, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत दी थी। यही ब्यान एफआइआर में शामिल है। सुसाइड नोट की मूल कॉपी पर अभी रहस्य बरकरार :

जिस तरह से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला और उसकी मूल कॉपी का अभी कुछ पता नहीं है उससे पुलिस यह तो मान रही है कि नरेंद्र ने यह सब कई दिन पहले से तय कर लिया होगा। यह एक दम से चुनी हुई मौत नहीं थी। इसीलिए तो सुसाइड नोट की कार्बन कॉपी भी तैयार की गई। ताकि एक कॉपी परिवार को भी मिले। मूल कॉपी कहां पर भेजी गई, इस पर अभी रहस्य बरकरार है। पुलिस को भी उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। वर्जन..

सबसे पहले तो सुसाइड नोट ही वेरीफाई होना है। उसके बाद ही जांच आगे बढ़ेगी।

--राहुल देव, डीएसपी, झज्जर

chat bot
आपका साथी