रोहतक रेंज पुलिस महानिरीक्षक संदीप खिरवार ने पुलिस कप्तान के साथ थानों का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, झज्जर : अभी तक 8 थानों वाले झज्जर जिले में थानों की संख्या इसी माह के अंत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:57 PM (IST)
रोहतक रेंज पुलिस महानिरीक्षक संदीप खिरवार ने पुलिस कप्तान के साथ थानों का किया निरीक्षण
रोहतक रेंज पुलिस महानिरीक्षक संदीप खिरवार ने पुलिस कप्तान के साथ थानों का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, झज्जर : अभी तक 8 थानों वाले झज्जर जिले में थानों की संख्या इसी माह के अंत तक बढ़कर 14 हो जाएगी और पूर्व प्रस्तावित योजना के अनुसार झज्जर शहर चौकी, दुजाना पुलिस चौकी, बादली चौकी, आसौदा चौकी व सैक्टर 6 बहादुरगढ़ पुलिस चौकी अब थाने बन जाएंगे और माछरौली गांव में एक नया थाना खुलने जा रहा है। अभी तक झज्जर जिले में आपराधिक मामलों के लिए 6 थानों के अलावा बहादुरगढ़ में ट्रैफिक थाना व झज्जर में महिला थाना भी है। नए 6 थानों के लिए सीमा निर्धारण, रिकार्ड व स्टाफ की नियुक्ति सहित अन्य सभी औपचारिक व्यवस्थाएं पुलिस महकमा पूरी कर चुका है। बुधवार को नए थानों की व्यवस्थाओं व कामकाज की तैयारियों को लेकर रोहतक रेंज के आइजी संदीप खिरवार ने झज्जर, बहादुरगढ़, माछरौली, बादली, दुजाना आदि स्थानों का दौरा कर आवश्यक सुविधाओं, तैयारियों तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को इसी संबंध में दिशानिर्देश भी दिए हैं।

रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संदीप खिरवार के साथ नए खुलने वाले थानों की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज नैन खासतौर से मौजूद रहे। पुलिस महानिरीक्षक संदीप खिरवार ने बताया कि दुजाना, झज्जर शहर, माछरौली, बादली, आसौदा, सैक्टर 6 बहादुरगढ़ में नए थाने खुलने प्रस्तावित हैं जिनमें सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गई हैं। स्टाफ की भी पो¨स्टग कर दी गई है। रिकार्ड व थाना क्षेत्र सहित अन्य व्यवस्थाएं भी लगभग हो चुकी हैं। जल्द ही विधिवत रूप से थाने पूरी तरह से अस्तित्व में आ जाएंगे। जिससे लोगों को अच्छी पुलिस सुविधा मिलेगी। अपराधों तथा अपराधियों पर अंकुश लगेगा और अन्य कानून व्यवस्थाएं भी बेहतर बनेंगी।

थानों व चौकियों के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज संदीप खिरवार के साथ पुलिस अधीक्षक पंकज नैन, डीएसपी मुख्यालय हंसराज बिश्नोई, डीएसपी अजमेर ¨सह बेरी व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी