वार्ड 18 में हुआ स्वागत द्वार का उद्धाटन, 45 लाख से होंगे विकास कार्य

वार्ड 18 में पार्षद युवराज छिल्लर की अध्यक्षता में नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी ने धर्म विहार की मेन गली में स्वागत द्वार का उद्घाटन किया । साथ ही इसी गली में शहर की पहली सोलर स्ट्रीट लाइट का भी उद्घाटन किया गया। पूरे वार्ड में 40 सोलर लाइट लगाई जाएंगी। वार्ड में करीब 45 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 11:41 PM (IST)
वार्ड 18 में हुआ स्वागत द्वार का उद्धाटन, 45 लाख से होंगे विकास कार्य
वार्ड 18 में हुआ स्वागत द्वार का उद्धाटन, 45 लाख से होंगे विकास कार्य

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

वार्ड 18 में पार्षद युवराज छिल्लर की अध्यक्षता में नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी ने धर्म विहार की मेन गली में स्वागत द्वार का उद्घाटन किया । साथ ही इसी गली में शहर की पहली सोलर स्ट्रीट लाइट का भी उद्घाटन किया गया। पूरे वार्ड में 40 सोलर लाइट लगाई जाएंगी। वार्ड में करीब 45 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे।

नप चेयरपर्सन शीला राठी का वार्ड में पहुंचने पर पार्षद युवराज छिल्लर व वार्ड के गणमान्य लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। नप चेयरपर्सन शीला राठी ने वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे शहर में एक समान विकास कार्य कराए जा रहे हैं। लोग उनके सामने समस्याएं लेकर आए वे उनका तत्परता से समाधान करेंगी। इससे पहले नप चेयरपर्सन शीला राठी का स्वागत करते हुए पार्षद युवराज छिल्लर ने कहा कि वार्ड में करीब 45 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। आज वार्ड आदर्श वार्ड की श्रेणी में पहुंच गया है। अब भी नप चेयरपर्सन ने उनकी मांग पर ट्रक यूनियन वाला रोड, मुंगेशपुर ड्रेन व एचएनजी से परनाला गांव वाला रोड पर 80 पोल पर 90 वाट की एलइडी लाइट लगाई जाएंगी। रामनगर व माडल टाउन में भी स्वागत द्वार बनाया जाएगा। पुलिस कालोनी के पार्क में व एचडीएफसी बैंक के सामने हाई मास्ट लाइट लगाई गई हैं। पूरे वार्ड की तीनों कालोनियों की मुख्य-मुख्य गलियों में दिशासूचक बोर्ड भी लगाए जाएंगे।

इस मौके पर नप के वाइस चेयरमैन विनोद कुमार, पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा, संदीप राठी, मीर ¨सह राठी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी