आइआइटी टॉपर प्रिया छिल्लर ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

शहर के झज्जर रोड स्थित आइटीआइ में जिको एयरकोन लिमिटेड के सहयोग से विभिन्न संकायों का प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों की बौद्धिक विकास को निखारने के लिए कौशल विकास ही राष्ट्र का विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आइआइटी टॉपर व गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया छिल्लर ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक टिप्स देकर जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 05:50 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 05:50 PM (IST)
आइआइटी टॉपर प्रिया छिल्लर ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स
आइआइटी टॉपर प्रिया छिल्लर ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: शहर के झज्जर रोड स्थित आइटीआइ में जिको एयरकोन लिमिटेड के सहयोग से कई संकायों का प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों की बौद्धिक विकास को निखारने के लिए कौशल विकास ही राष्ट्र का विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आइआइटी टॉपर व गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया छिल्लर ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक टिप्स देकर जागरूक किया।

गोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रिया छिल्लर ने छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा, कारोबार, नौकरी सहित किसी भी क्षेत्र से संबंधित कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि सकारात्मक सोच रखने वाले विद्यार्थी व व्यक्ति हर क्षेत्र में जरूर कामयाब होते हैं। प्रिया छिल्लर ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आइटीआइ में तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी शिक्षा पूरी करने के बाद अच्छे संस्थानों में रोजगार प्राप्त करके अपने माता-पिता के सपनों को साकार करेंगे व अपनी कार्यकुशलता के माध्यम से अपने शिक्षकों व आइटीआइ का नाम भी रोशन करने का काम करेंगे। विचार गोष्ठी के बाद आइटीआइ परिसर में जिको एयरकोन व रोटरी ई क्लब मैग्नम की तरफ से छात्राओं के लिए सेनेटरी नेपकिन वें¨डग मशीन भी लगाई गई। इस मौके पर जीको कंपनी के प्रबंध निदेशक रवि ¨सघल, विजयपाल छिल्लर, सुशील अग्रवाल, कृष्ण कुमार, सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार वर्ग अनुदेशक, श्रीकृष्ण दहिया, उमा देवी, ¨पकी देवी, आशा रानी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी