रैली निकाल कुरीतियों को मिटाने का दिया संदेश

संवाद सूत्र, साल्हावास : एचडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 12:07 AM (IST)
रैली निकाल कुरीतियों को मिटाने का दिया संदेश
रैली निकाल कुरीतियों को मिटाने का दिया संदेश

संवाद सूत्र, साल्हावास : एचडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्यस्तरीय ध्रुव पद शिविर के दौरान सोमवार को गांव में जागरूकता रैली निकाल कर समाज के लोगों को मानवता का संदेश दिया। हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रदेशाध्यक्ष बलजीत नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित पांच दिवसीय शिविर के चौथे दिन शैलेन्द्र ¨सगला प्राचार्य डीएवी स्कूल, रोहतक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । जबकि सुरेश नेहरा फाउन्डर ऑफ महम व बालंद एचडी स्कूल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। बेटी-पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत, नशा-मुक्ति अभियान, जल ही जीवन है, आदि की जागरूकता फैलाते स्काउट्स जैसे ही गली-मुहल्ले से गुजरे सभी ने प्रशंसा की। विद्यार्थियों ने पंप हाउस साल्हावास का भी भ्रमण किया और वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। राज्य भर से आए इन विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सिरसा जिले के स्काउट्स ने यहां बिताए हर लम्हे की प्रशंसा की। एच डी ग्रुप निदेशक रमेश गुलिया ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट्स सैनिक की तरह ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और जुझारू होता है। समाज के लिए प्रेरणादायक होता है। प्रत्येक मिशन में इनकी भागीदारी सर्वोपरि होती है। जागरूकता रैली में राज्य के स्काउट्स के साथ-साथ उनके पदाधिकारीगण, स्काउट्स मास्टर, मुख्य प्रशिक्षक, संयोजक व सहायक ट्रेनर भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर राहुल, सुदेश शर्मा, तुषारमणि, चन्द्र ¨सह नायक, मांगेराम, बिजेन्द्र ¨सह सहित अन्य भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी