15 अक्टूबर तक फ्री बनवाएं आयुष्मान कार्ड

एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड 15 अक्टूबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़े के तहत फ्री बनाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 06:40 PM (IST)
15 अक्टूबर तक फ्री बनवाएं आयुष्मान कार्ड
15 अक्टूबर तक फ्री बनवाएं आयुष्मान कार्ड

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लाभ पात्रों के लिए वरदान साबित हो रही है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी आरोग्य योजना के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं लेने के लिए पात्र नागरिक को आयुष्मान कार्ड बनवाना आवश्यक है। एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड 15 अक्टूबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़े के तहत फ्री बनाए जा रहे हैं। ऐसे में पात्र नागरिक अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी)तथा सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में आधार कार्ड व राशन कार्ड की फोटो प्रति के साथ निश्शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। अटल सेवा केंद्रों पर भी 15 अक्टूबर तक फ्री आयुष्मान कार्ड बनाने जा रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के साथ लाभार्थी योजना के तहत नागरिक अस्पतालों के साथ-साथ सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख रुपये तक की कैशलेस मेडिकल सुविधा लेने का पात्र है। हार्ट सर्जरी तक का लाभ पात्र व्यक्ति योजना के तहत ले सकते हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा की सुविधा का प्रावधान है। एसडीएम ने कहा कि सभी पात्र नागरिकों को रूचि लेकर आयुष्मान कार्ड बनवाने चाहिए। पात्र जरूरतमंदों के लिए सरकार की यह अच्छी स्वास्थ्य योजना है। पात्र व्यक्ति इलाज करवा रहे हैं उस पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है ताकि लाभार्थी को योजना का लाभ लेते समय कोई परेशानी न हो। आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने पर पात्र व्यक्ति अपनी गंभीर बीमारियों का सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल तथा नागरिक अस्पतालों में निश्शुल्क इलाज कराने का पात्र है। योजना के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डा. मनोज कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड होल्डर जिला के पैनल अस्पताल के अतिरिक्त देश के किसी भी भाग में पैनल के प्राइवेट अस्पताल या सरकारी अस्पताल में इलाज करवा सकता है। रेफरल की भी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर पात्र व्यक्ति जिला नागरिक अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी