कालेजों में आज तैयार हो जाएगी पहली मेरिट लिस्ट, कल ऑनलाइन होगी जारी

शहर के कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की जांच प्रक्रिया खत्म होने के बाद पहली लिस्ट बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। बुधवार को मेरिट लिस्ट तैयार हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 08:30 AM (IST)
कालेजों में आज तैयार हो जाएगी पहली मेरिट लिस्ट, कल ऑनलाइन होगी जारी
कालेजों में आज तैयार हो जाएगी पहली मेरिट लिस्ट, कल ऑनलाइन होगी जारी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर के कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की जांच प्रक्रिया खत्म होने के बाद पहली लिस्ट बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। बुधवार को मेरिट लिस्ट तैयार हो जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट वीरवार को ऑनलाइन ही जारी कर दी जाएगी। पहली मेरिट में स्थान पाने वाले विद्यार्थी पांच अक्टूबर तक फीस जमा करा सकेंगे। फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी। कालेजों में दाखिले से संबंधित किसी भी विद्यार्थी को आने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि कक्षाओं के परामर्श लेने के लिए विद्यार्थी अब आने शुरू हो गए हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए विद्यार्थियों को प्राध्यापकों की ओर से परामर्श दिया जा रहा है। अब यह है शेड्यूल

1 अक्टूबर को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट

1 से 5 अक्टूबर तक पहली मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थी भर सकेंगे फीस

8 अक्टूबर को दूसरी मेरिट लिस्ट

8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक दूसरी मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थी भर सकेंगे फीस

13 अक्टूबर को शिक्षण कार्य शुरू बहादुरगढ़ के कालेजों में कोर्स वाइज सीटों व आवेदनों का ब्योरा

राजकीय कालेज

कोर्स सीट आवेदन

बीए 320 995

बीए शाम 360 212

बीएससी नॉन मेडिकल 120 158

बीएससी मेडिकल 60 73

बीकॉम पास 120 131

बीकॉम ऑनर्स 60 48

बीसीए 60 117

बीबीए 40 70 राजकीय महिला कालेज

कोर्स सीट आवेदन

बीए 320 366

बीएससी नॉन मेडिकल 20 62

बीएससी मेडिकल 20 74

बीकॉम 120 83 वैश्य महिला कालेज:

बीए 160 187

बीकॉम 160 54

बीएससी नॉन मेडिकल 60 39

बीसीए 180 16 कालेजों में जो आवेदन आए थे, उनके सत्यापन का काम पूरा पहले ही हो चुका है। अब मेरिट लिस्ट बनाई जा रही है। यह काम भी बुधवार को कर लिया जाएगा। वीरवार को ऑनलाइन मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। विद्यार्थी पांच अक्टूबर तक फीस जमा कर दाखिला ले सकते हैं।

कमल रंगा, नोडल अफसर, राजकीय कालेज बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी