पानी की निकासी न होने से ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र, बादली : बादली गांव की प्रसिद्व धाम की गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:29 PM (IST)
पानी की निकासी न होने से ग्रामीण परेशान
पानी की निकासी न होने से ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र, बादली : बादली गांव की प्रसिद्व धाम की गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा। ऐसे में इन्होंने 19 नवंबर को होने वाली प्रधानमंत्री की रैली का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। ग्रामीण पूर्व पंच सते, अनिल, महाबीर, सुधीर, मोहित, प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि बार बार प्रशासन को धाम वाली गली से गंदे पानी निकासी की मांग की गई, मगर प्रशासन की अनदेखी व पंचायत की देख रेख के बगैर गलियों में गंदे पानी का जमाव हो गया। जिससे कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों की साफ सफाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष बना हुआ है। पूर्व पंच सत्ते ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि ज्यादतर नालों के निर्माण पर मोटी राशि खर्च की गई। मगर पानी निकासी का फिर भी कोई ठोस न होने के कारण ग्रामीण परेशान है। इनका कहना है कि बाबा मोहनदास धाम की गली में गंदे पानी की निकासी न होने के कारण गली में पानी निकासी न होने के कारण पानी का रूकाव है।

-----

पंचायत को गांव की गलियों व नालों की साफ सफाई के बारे में कहा गया है। जल्द ही पंचायत की ओर से साफ सफाई की जाएगी।

त्रिलोकचंद , उपमंडल अधिकारी

chat bot
आपका साथी