कड़ाके की ठंड में शहर के विभिन्न बाजारों में साढ़े पांच किलोमीटर पैदल घूमकर डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण, कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना करने के दिए निर्देश

जिलावासियों को कोविड से बचाव के लिए जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। डीसी श्याम लाल पूनिया व एसपी वसीम अकरम ने उपमंडल अधिकारियों को साथ लेकर कोविड उपयुक्त व्यवहार शहर में स्वच्छता यातायात प्रबंधन व अन्य कार्यों के निरीक्षण के लिए सोमवार की शाम को बहादुरगढ़ शहर का पैदल ही निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 11:15 PM (IST)
कड़ाके की ठंड में शहर के विभिन्न बाजारों में साढ़े पांच किलोमीटर पैदल घूमकर डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण, कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना करने के दिए निर्देश
कड़ाके की ठंड में शहर के विभिन्न बाजारों में साढ़े पांच किलोमीटर पैदल घूमकर डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण, कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना करने के दिए निर्देश

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): जिलावासियों को कोविड से बचाव के लिए जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। डीसी श्याम लाल पूनिया व एसपी वसीम अकरम ने उपमंडल अधिकारियों को साथ लेकर कोविड उपयुक्त व्यवहार, शहर में स्वच्छता, यातायात प्रबंधन व अन्य कार्यों के निरीक्षण के लिए सोमवार की शाम को बहादुरगढ़ शहर का पैदल ही निरीक्षण किया।

उन्होंने झज्जर रोड पर सब्जी मंडी से दिल्ली रोहतक रोड, रेलवे रोड, रेलवे स्टेशन, रेलवे अंडरपास, लाइनपार बाजार, फ्लाईओवर से नाहरा-नाहरी रोड बाजार, ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम की व्यवस्था, मेन बाजार से किला मोहल्ला बाजार होते हुए पंजाबी सामुदायिक भवन रैन बसेरा, तबेला स्कूल से बादली रोड तक लगभग साढ़े पांच किलोमीटर पैदल निरीक्षण किया। डीसी और एसपी ने देर शाम करीब 10 डिग्री सेल्सियस तापमान के दौरान कड़ाके की सर्दी में अधिकारियों से लगभग साढ़े पांच किलोमीटर रास्ते में शहर की ट्रैफिक जाम की समस्या, बाजारों में अतिक्रमण सहित अन्य सुधार और सौंदर्य के प्रोजेक्ट को लेकर मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम भूपेंद्र सिंह, डीएसपी पवन कुमार, ईओ नप संजय रोहिल्ला, एमई अमन राठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ रहे। डीसी श्याम लाल पूनिया ने निरीक्षण के दौरान लोगों को मास्क लगाने व कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए जिलावासी भी प्रशासन का सहयोग करें ताकि कोरोना से बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाया जा सके। कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने से हम अपने साथ दूसरों का भी बचाव करेंगे। सरकार की ओर से समय-समय पर जारी होने वाली गाइडलाइन का अवश्य पालन करें।

डीसी ने कहा कि जिला में वैक्सीनेशन का कार्य निर्बाध रूप से जारी है। सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निश्शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही सार्वजनिक परिसरों में भी नो मास्क-नो सर्विस के नियम का सख्ती से पालन हो रहा है। उन्होंने व्यापारिक संगठनों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करें ताकि मिलकर कोरोना को हराया जा सके।

chat bot
आपका साथी