71 लाख 59 हजार की लागत से आसौदा सिवान में बनेगा सामुदायिक भवन और कुश्ती हॉल

71 लाख 59 हजार की लागत से आसौदा सिवान में बनेगा सामुदायिक भवन और कुश्ती हॉल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:01 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:01 AM (IST)
71 लाख 59 हजार की लागत से आसौदा सिवान में बनेगा सामुदायिक भवन और कुश्ती हॉल
71 लाख 59 हजार की लागत से आसौदा सिवान में बनेगा सामुदायिक भवन और कुश्ती हॉल

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल ने गांव आसौदा सिवान में 71 लाख 59 हजार की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन और कुश्ती हॉल का शिलान्यास किया है। ग्रामीणों की मांग पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने गांव में सामुदायिक केंद्र, कुश्ती हॉल, खेल स्टेडियम की चारदीवारी और ट्रैक के निर्माण कार्य की मंजूरी दिलवाई थी। इससे पहले गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने बिजेंद्र दलाल का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत भी किया। लड़कियों के स्कूल के पास बनने वाले सामुदायिक भवन से ग्रामीणों को काफी फायदा होने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सामूहिक कार्यो और शादी ब्याह जैसे दूसरे कार्यक्रमों के लिए इस भवन का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा। वहीं खेल स्टेडियम की चारदीवारी के साथ उसमें एथलेटिक्स ट्रैक भी बनवाया जा रहा है। कुश्ती हॉल बनने से गांव में पहलवानों को काफी फायदा होगा। गांव का युवा अच्छे प्रशिक्षकों की देखरेख में बेहतर खेल सुविधाओं को फायदा उठाते हुए गांव का नाम रोशन कर सकेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल ने बताया कि सामुदायिक भवन पर 37 लाख 70 हजार और कुश्ती हॉल के निर्माण पर 33 लाख 89 हजार रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने ठेकेदार को बेहतर निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर भवन बनाने की हिदायत भी दी। ग्रामीणों से भी निर्माण कार्य पर पूरी निगरानी रखने की अपील की है। इस मौके पर विनोद प्रधान, कालू नंबरदार, दयानंद, प्रकाश, पंडित रामफल, आशीष, सुखबीर, रामफल, राजेंद्र, सुखबीर, सतीश, विरेंद्र, टींकू, सत्ते, डा. दीपक, जस¨वद्र, संदीप, लीला, प्रवीन, नीतेश, हन्नी, बंटी, दीपक, गौरव, काला, मुकेश, सोनू, टिन्नी और सूरजे आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी