40 लाख के आभूषणों की चोरी का मामला : पश्चिम बंगाल और उप्र से वापस लौटी टीमें, अभी नहीं लगा सुराग

-बाजारों में चोरी रोकने के लिए शहर पुलिस हुई सतर्क खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 05:55 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 05:55 PM (IST)
40 लाख के आभूषणों की चोरी का मामला : पश्चिम बंगाल और उप्र से वापस लौटी टीमें, अभी नहीं लगा सुराग
40 लाख के आभूषणों की चोरी का मामला : पश्चिम बंगाल और उप्र से वापस लौटी टीमें, अभी नहीं लगा सुराग

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

दिल्ली रोड पर झज्जर मोड़ के सामने एक ज्वेलर की दुकान में सेंध लगाकर 40 लाख के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी के मामले में छानबीन के लिए उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में गई पुलिस की टीमें वापस लौट आई हैं। अभी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। इधर, शहर में बढ़ती चोरी की वारदात को रोकने के लिए शहर थाना पुलिस सतर्क हो गई है। हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं में सुराग लगाने के लिए पुलिस द्वारा दुकानों और प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि 19 जनवरी की रात को शहर थाना से 60 मीटर की दूरी पर स्थित ज्वेलर की दुकान में सेंध लगाकर और भारी भरकम तिजोरी को काटकर आभूषण चोरी किए गए थे। पुलिस को आशंका है कि बंगाल और उत्तर प्रदेश के गिरोह इस तरह से वारदात करते हैं। उन गिरोह के सदस्यों का पता लगाने के लिए पुलिस टीमें उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में गई थी। अभी पुलिस ने इस मामले में कुछ खुलासा नहीं किया है। पुलिस अधिकारियों की ओर से यही कहा जा रहा है कि अभी कोई सुराग नहीं है, लेकिन टीमें जुटी हैं और जल्द खुलासा होगा। पुलिस ने कैमरों की फुटेज खंगाली:

शनिवार को थाना शहर पुलिस की टीमों ने कई जगहों पर जांच अभियान चलाया। ज्वेलर की दुकान में चोरी के बाद सब्जी मंडी की एक करियाना दुकान और रेलवे रोड पर बर्तन की दुकान में भी चोरी हो चुकी है। शहर थाना प्रभारी जयभगवान के नेतृत्व में उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने शहर के विभिन्न टी-प्वाईटों, बाजारों, चौक-चौराहों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस को पता चला है कि बर्तनों की दुकान में चोरी करने के लिए बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए थे। वे रेलवे रोड स्थित एक ज्वेलर शाप के बाहर लगे कैमरों में कैद हो गए हैं लेकिन उनके चेहरे और बाइक का नंबर साफ नहीं दिख रहा। आरोपितों ने सफेद शाल भी ओढ़ रखा हुआ था। एसएचओ जयभगवान ने बताया कि तमाम वारदात को सुलझाने के लिए टीम लगी हुई है। पुलिस की टीमों द्वारा दिल्ली-रोहतक रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी