झज्जर रोड के सेक्टर दो मोड़ पर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर छीनी बाइक

दिल्ली के नंद नगर से बहादुरगढ़ के रास्ते झज्जर जा रहे युवक से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर बाइक छीन ली। बदमाश स्कूटी व बाइक लेकर झज्जर की तरफ फरार हो गए। बदमाशों ने मुंह पर मास्क लगा रखे थे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 08:00 AM (IST)
झज्जर रोड के सेक्टर दो मोड़ पर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर छीनी बाइक
झज्जर रोड के सेक्टर दो मोड़ पर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर छीनी बाइक

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : दिल्ली के नंद नगर से बहादुरगढ़ के रास्ते झज्जर जा रहे युवक से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर बाइक छीन ली। बदमाश स्कूटी व बाइक लेकर झज्जर की तरफ फरार हो गए। बदमाशों ने मुंह पर मास्क लगा रखे थे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

वीरवार दोपहर बाद करीब 3 बजे दिल्ली के नंद नगर से निर्वेश पुत्र योगेंद्र अपनी होंडा शाइन बाइक पर बहादुरगढ़ से झज्जर की तरफ जा रहा था। झज्जर रोड पर सेक्टर दो मोड़ के नजदीक फोन करने के लिए बाइक जून प्रापर्टी कार्यालय के पास रुका था। इसी दौरान एक स्कूटी पर दो व्यक्ति आए और पिस्तौल दिखाते हुए उसे बाइक से उतार दिया। बदमाश बाइक लेकर झज्जर की तरफ फरार हो गए। बदमाशों का सुराग लगाने के लिए खंगाले जा रही सीसीटीवी

बाइक लूट की घटना में थाना शहर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया है। उसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। अभी बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटना के दौरान के सभी फुटेज खंगाल रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली गई है। फिलहाल स्कूटी का नंबर पहचान में नहीं आ रहा है। आरोपितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

सुनील कुमार, एसएचओ, थाना शहर, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी