लूटेरे गिरोह के दो बदमाश हथियारों समेत गिरफ्तार, कई जिलों में 13 वारदातों को दिया था अंजाम

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : झज्जर पुलिस की सीआइए-2 की टीम ने अलग-अलग स्थानों से लुटेरे गिरोह के दो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 01:03 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 01:03 AM (IST)
लूटेरे गिरोह के दो बदमाश हथियारों समेत गिरफ्तार, कई जिलों में 13 वारदातों को दिया था अंजाम
लूटेरे गिरोह के दो बदमाश हथियारों समेत गिरफ्तार, कई जिलों में 13 वारदातों को दिया था अंजाम

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : झज्जर पुलिस की सीआइए-2 की टीम ने अलग-अलग स्थानों से लुटेरे गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने दिल्ली व हरियाणा में चार महीने के अंदर ही 13 वारदातों को अंजाम दे रखा था। पकड़े गए बदमाशों से दो पिस्तौल व आठ कारतूस बरामद हुए हैं। इनकी गिरफ्तारी से हत्या के प्रयास, लूटपाट, चोरी व झपटमारी की अनेक वारदातों को सुलझाने में पुलिस को कामयाबी मिली है।

डीएसपी अजाब सिंह ने बताया कि सीआइए प्रभारी सत्यवान के नेतृत्व में टीम ने थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से एक युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल व चार कारतूस बरामद हुए। उसकी पहचान आनंद उर्फ मोनू पुत्र धर्मवीर निवासी गांव भगवतीपुर जिला रोहतक हाल रामकला कालोनी बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। सीआइए की एक अन्य टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। यहां भी एक युवक को संदेह के आधार पर काबू किया गया। उसके कब्जे से अवैध पिस्तौल व चार कारतूस बरामद हुए। उसकी पहचान साहिल पुत्र संजय निवासी नजदीक पंचमुखी चौक जोहरी नगर लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। ---दोनों अभियुक्त निकले लुटेरे गिरोह के सदस्य अवैध हथियारों के साथ अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए दोनों अभियुक्त फायर करने, लूटपाट, छीना झपटी व चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय बदमाश निकले। दोनों ने गिरोह के अन्य बदमाशों के साथ मिलकर हथियारों के बल पर दिल्ली व हरियाणा में अनेक वारदातों को अंजाम दिया था। दोनों ने प्राथमिक पूछताछ में इन वारदातों का खुलासा किया है। झज्जर जिले के एरिया में 6, दिल्ली में 4, जींद में एक, दादरी में एक तथा रोहतक की एक वारदात शामिल है। बदमाश आनंद उर्फ मोनू 13 वारदातों में, जबकि साहिल छह वारदातों में शामिल रहा है। इन वारदातों को अंजाम दिया: 1. मोनू ने अपने अन्य साथियों मोनू निवासी प्रहलादपुर, ललित निवासी सत्यमपुरम कालोनी झाडौदा, कपिल उर्फ कुका निवासी परनाला बहादुररगढ़ व संजय निवासी झाडौदा हाल नजफगढ के साथ मिलकर 23 फरवरी को बहादुरगढ़ के नजफगढ रोड पर दलाल जनरल स्टोर से हथियार के बल पर नकदी, अंगूठी व चैन छीनने की वारदात को अंजाम दिया। 2. चार महीने पहले मोनू ने ललित, मोनू के साथ मिलकर बहादुरगढ़ के नयागांव बाईपास से पिस्तौल के बल पर स्वीफट कार छीनी थी। 3. इन तीनों ने पिस्तौल के बल पर चाह माह पहले बादली गांव के पास स्विफ्ट गाड़ी अड़ा कर बुलेट मोटरसाइकिल चालक व उसके साथ बैठी महिला को पिस्तौल दिखाकर एक लाख रुपये छीने थे। 4. एक सप्ताह पहले मोनू व साहिल ने बहादुरगढ़ के लाइनपार की गली नंबर 7 से हयाते बाइक चोरी की थी। 5. डेढ़-सप्ताह पहले मोनू व साहिल ने सेक्टर-6 बहादुरगढ़ से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की थी। 6. करीब चार सप्ताह पहले मोनू ने अपने दोस्त काली निवासी नीलवाल दिल्ली के साथ मिलकर महाबीर पार्क बहादुरगढ़ से अपाचे बाइक चोरी की थी। 7. एक महीना पहले मोनू, साहिल व काली ने मिलकर रोहतक के खरावड़ में साइन स्टार ढाबा के पास इटियोस कार छीनने की नियत से चालक पर गोली चलाई थी। 8. 10 दिन पहले मोनू व साहिल ने प्रवीन उर्फ बच्चा निवासी सांखौल, बहादुरगढ़ के साथ मिलकर मलिक स्टोन क्रैशर पिचौपा बाढड़ा पर फायर करके लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 9. तीन सप्ताह पहले पहले मोनू, साहिल व काली ने दिल्ली के सेक्टर 22 रोहिणी से एक डिस्कवर बाईक चोरी की थी। 10. ढ़ाई महीने पहले मोनू, ललित व मोनू ने रोहतक-जींद मार्ग पर बाइक सवार के आगे स्वीफट कार अड़ा कर हथियार के बल पर उससे पांच हजार रुपये छीनने की वारदात की थी। 11. 10 दिन पहले मोनू, ललित व साहिल ने दिल्ली के नजफगढ़ में एक व्यक्ति को पिस्तौल दिखाकर 5 हजार रुपये छीने थे। 12. चार महीने पहले मोनू, विजय व मोनू ने टिकरी बार्डर दिल्ली से पिस्तौल दिखाकर शराब ठेके से 20 हजार रुपये छीने थे। 13. ढाई महीने पहले मोनू बहादुरगढ़, मोनू प्रहलादपुर, ललित, संजय निवासी नजफगढ के साथ मिलकर छिनी हुई स्वीफट गाड़ी लेकर नजफगढ़ से पालम विहार जा रहे थे। पालम में पुलिस नाका लगा हुआ था। वहां बहादुरगढ़ से छीनी हुई स्वीफट गाड़ी व हथियार पकड़े गए थे। वे तीनों चकमा देकर वहां से भाग गए थे।

---एक दिन के रिमांड पर हैं अभियुक्त दोनों अभियुक्तों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत से दोनों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। दोनों से उनके अन्य साथियों के ठिकानों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं। जिन 13 वारदातों का खुलासा हुआ है, उनमें से ये अब तक किसी में भी पकड़े नहीं गए थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी