हथियारबंद बदमाशों ने लिफ्ट लेकर अध्यापक से कार छीनी

हथियारबंद बदमाशों ने लिफ्ट लेकर शिक्षक को लूटा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 11:53 PM (IST)
हथियारबंद बदमाशों ने लिफ्ट लेकर अध्यापक से कार छीनी
हथियारबंद बदमाशों ने लिफ्ट लेकर अध्यापक से कार छीनी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : चार हथियार बंद बदमाशों ने लिफ्ट लेकर एक अध्यापक से बीच रास्ते में कार छीन ली और फरार हो गए। कार में अध्यापक का पैसों से भरा पर्स और मोबाइल व अन्य कागजात भी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

सोनीपत के गांव लाठ के मूल निवासी सन्नी पुत्र दरियाव सिहं फिलहाल रोहतक के मस्तनाथ नगर में रहते हैं और पेशे से अध्यापक हैं। सोमवार की शाम को वे अपनी वैगन आर लेकर रोहतक दिल्ली बाईपास से सीएनजी भरवाने के लिए दिल्ली के लिए चले थे। दिल्ली बाईपास से चार युवक दिल्ली जाने के लिए उनकी का में सवार हो गए। जब वे जाखौदा बाईपास से आगे बहादुरगढ़ की तरफ पहुंचे तो पिछली सीट पर बैठे हुए एक युवक ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया। दूसरे ने वही पर कार रूकवा ली। इस पर उन्होंने जैसे ही कार रोकी तो इसी बीच पीछे बैठा एक युवक उतरकर उनकी खिड़की के पास आया। उसके हाथ में पिस्तौल थी। उसने गाड़ी की चाबी उनसे छीन ली और उन्हें नीचे उतार दिया। इसके बाद चारों उनकी कार लेकर दिल्ली की तरफ भाग गए। कार में उनका पर्स व मोबाइल भी था। कार के डैश बोर्ड मे 23 हजार रूपये, बैंक का एटीम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड भी था। इधर, पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस की कई टीमें दौड़ी मगर बदमाश कार लेकर निकल चुके थे। इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। बता दें कि इस महीने में लूट की कई वारदात हो चुकी हैं। दिल्ली से हिसार जा रहे मोबाइल व्यापारियों से भी बदमाशों ने बहादुरगढ़ बाइपास पर साढ़े 15 लाख रुपये लूट लिए थे। यह अब तक बड़ी वारदात थी, जो अनसुलझी है। पुलिस की टीमें इन पर काम कर रही हैं।

वर्जन..

घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया। जांच शुरू कर दी गई है। अभी इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जैसे ही सुराग मिलेगा तो कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

--सूरजभान, चौकी प्रभारी आसौदा

chat bot
आपका साथी