फ्रेंडशिप डे पर क्लीन एंड ग्रीन ने लगाए 20 पौधे

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन द्वारा फ्रेंडशिप डे पर सेक्टर 2 वाट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Aug 2018 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 05 Aug 2018 10:27 PM (IST)
फ्रेंडशिप डे पर क्लीन एंड ग्रीन ने लगाए 20 पौधे
फ्रेंडशिप डे पर क्लीन एंड ग्रीन ने लगाए 20 पौधे

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन द्वारा फ्रेंडशिप डे पर सेक्टर 2 वाटर व‌र्क्स के सामने डिवाइडर पर पौध रोपण किया गया। इस अवसर पर 20 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए। इनमें अधिकतर वृक्ष नीम, शीशम, पीपल, जामुन और सरस के थे। इस मौके पर सैनिक नगर से मास्टर विजय पाल, सेक्टर 2 के सचिव गुलाब सिंह मालिक, सौरभ, रोहित, मधु, अलंकृता, गीता दहिया व स्थानीय लोग मौजूद थे। संस्था द्वारा समय-समय पर अनोखे अभियान चलाए जाते हैं। इस बार का उद्देश्य था पर्यावरण से यारी फ्रेंडशिप निभाने की बारी, जिसके अंतर्गत एक पेड़ को हम दोस्त बनाए और उसके साथ दोस्ती निभाए। जब वो वृक्ष बड़ा होगा तो हमें फ्री में ऑक्सीजन, छाव व फल प्रदान करेगा। इसके अलावा संस्था द्वारा 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे ना मनाकर अप्रैल कूल डे मनाया था। पर्यावरण दिवस पर पालीथिन मुक्त बहादुरगढ़ अभियान चलाया गया था। जून में गर्मियों की छुट्टियों में सभी स्कूलों में एक विद्यार्थी एक पेड़ अभियान चलाया। वन महोत्सव में पूरे सप्ताह पौधे लगाए गए।

chat bot
आपका साथी