डॉ. मल्लिका राठी ने बीडीएस में हासिल किया गोल्ड मेडल

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: शहर के जटवाड़ा मोहल्ला निवासी डॉ. मल्लिका राठी ने बीडीएस में गोल्ड मेडल

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 01:01 AM (IST)
डॉ. मल्लिका राठी ने बीडीएस में हासिल किया गोल्ड मेडल

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

शहर के जटवाड़ा मोहल्ला निवासी डॉ. मल्लिका राठी ने बीडीएस में गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि के लिए राज्यपाल ने उन्हे चंडीगढ़ में आयोजित एक सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया। डॉ. मल्लिका राठी इस समय रोहतक पीजीआइ के डेटल विभाग में हाउस सर्जन के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता इद्रजीत राठी व भाई मानिक भी डॉक्टर है। जबकि उनकी मा सविता राठी बहादुरगढ आइटीआइ में शिक्षिका है। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी है। डॉ.मल्लिका राठी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता, पिता, भाई व समस्त परिवार को दिया है। साथ उन्होंने कहा कि दिन-रात कड़ी मेहनत से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि वह अपना पूरा जीवन निष्पक्ष तौर पर लोगों की सेवा करेगी। उनके पिता डॉ. इद्रजीत राठी व मा सविता राठी ने कहा कि बेटिया किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं है। जिसे उनकी बेटी मल्लिका राठी ने साबित करके दिखा दिया है। वे उनके उज्जावल भविष्य की कामना करते हैं।

chat bot
आपका साथी