भगत सिंह को याद करके दी उड़ी के शहीदों को श्रद्धाजंलि

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : स्थानीय ह्यूमन सोसायटी द्वारा स्थानीय शहीद भगतसिंह पार्क में हवन एवं गो

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 01:01 AM (IST)
भगत सिंह को याद करके दी उड़ी के शहीदों को श्रद्धाजंलि

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : स्थानीय ह्यूमन सोसायटी द्वारा स्थानीय शहीद भगतसिंह पार्क में हवन एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस व उड़ी सेक्टर में शहीद 18 जवानों को श्रद्धाजलि देने के लिए यह आयोजन हुआ। हरियाणवी कलाकार वीरेंद्र कौशिक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने शहीदों की कुर्बानी को भूलाना नहीं चाहिए उन्हीं की बदौलत आज हम खुली हवा में सास ले पा रहे हैं। कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने कहा कि उन्हीं वीरों की शहादत ही हमारी आजादी की मुख्य पहचान रही है जिन्होंने हंसते हंसते फासी के फंदे को गले से लगा लिया और मातृभूमि पर न्यौछावर हो गए । पार्षद गुरुदेव ने कहा कि हमें आज के युवाओं में मातृभूमि के प्रति वही जोश जगाए रखना होगा। समाज सेवी कपूर राठी ने कहा कि आज का युवा वर्ग मातृभूमि के प्रति अपने फर्ज को न समझ कर नशे व बुराईयों की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्हें वतन पर शहीद हुए उन वीरों की गाथाओं का ज्ञान तक नहीं है। हमें इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए। संजीव मलिक द्वारा हवन में मुख्य आहुति डाली गई। कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी, नगर पार्षद गुरुदेव राठी, राजेश खत्री, रिंकू चुघ, कपूर राठी, समाजसेवी रमेश राठी, शमशेर जून, सतीश नंबरदार, विपिन अग्रवाल, कृष्ण चावला, बिजेंद्र राठी, अमित गुप्ता, सुरेंद्र रोहिल्ला, सतीश तहलान, विनोद कुमार, इंद्र नाथ चुघ, सुरेंद्र व हरियाणा युवा बाल्मीकि सभा के प्रधान अमित कुमार ने भी कार्यक्रम में पहुंच कर आहुति डाली। ह्यूमन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष भारत नागपाल, प्रदीप गुप्ता, मुकेश गुलिया, कुलदीप जागड़ा, हरीश मल्होत्रा, विनीत अरोड़ा, रमन शर्मा ने गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी