सेना भर्ती रद के विरोध में युवाओं ने अर्धनग्न होकर विज के कालोनी गेट पर किया प्रदर्शन

अंबाला के अलावा यमुनानगर करनाल कैथल कुरुक्षेत्र व पंचकूला चंडीगढ़ के युवाओं के लिए एआरओ सेना भर्ती रद करने के आदेश का विरोध करते हुए सैकड़ों की संख्या में सेना की तैयारी करने वाले युवा लामबंद होकर शनिवार को प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तक अपनी बात रखने के लिए पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:38 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:38 AM (IST)
सेना भर्ती रद के विरोध में युवाओं ने अर्धनग्न होकर विज के कालोनी गेट पर किया प्रदर्शन
सेना भर्ती रद के विरोध में युवाओं ने अर्धनग्न होकर विज के कालोनी गेट पर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला के अलावा यमुनानगर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र व पंचकूला चंडीगढ़ के युवाओं के लिए एआरओ सेना भर्ती रद करने के आदेश का विरोध करते हुए सैकड़ों की संख्या में सेना की तैयारी करने वाले युवा लामबंद होकर शनिवार को प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तक अपनी बात रखने के लिए पहुंचे। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आवास के बाहर शास्त्री कालोनी गेट पर सुरक्षा में लगी पुलिस ने इन्हें जाने से रोका तो नाराज युवाओं ने नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि हिसार, पटियाला, उदयपुर, फरीदाबाद व मुजफ्फरपुर व अन्य सेंटर पर सेना की भर्ती चल रही है तो अंबाला में भर्ती को रद करने का कोई औचित्य नहीं है। मामला बिगड़ता देख सुरक्षा बलों ने सूचना अनिल विज तक पहुंचाई। इसके बाद पांच सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल को ज्ञापन के लिए बुलाया और भर्ती को बहाल कराने के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता करके हल कराने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद अंबाला सहित यमुनानगर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र व पंचकूला के युवा अपने अपने घरों के लिए रवाना हुए।

-------------

दूसरे जगह भर्ती में दी जा रही छूट

फोटो : 3

कोविड-19 को देखते हुए इन जगहों पर भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं की निर्धारित आयु सीमा में छूट दी जा रही है। ऐसे में अंबाला होने वाले एआरओ सेना भर्ती को रद किया जाना सेना के लिए तैयारी करने वाले युवाओं के साथ सरकार का कुठाराघात है।

प्रिस शर्मा, पंचकूला।

-----------

भर्ती शुरू कराना युवाओं के हित में

फोटो : 4

दूसरे जगहों पर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को भर्ती में शामिल होने का मौका मिल रहा है। जबकि सेना में यहां के ज्यादातर युवाओं की भागीदारी है। इसलिए यहां भी सेना भर्ती खोलना तैयारी कर रहे युवाओं के हित में होगा।

कमल, करनाल।

--------------

तारीख आगे बढ़ाना गलत बात

फोटो 6

कोविड-19 के नाम पर भर्ती को रद करके डेट आगे बढ़ाया जाना सेना में भर्ती का सपना देख रहे नौजवानों के साथ धोखा है। सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए।

मिटू डांडा कैथल

chat bot
आपका साथी