फुलां दा बनाया है तेरा हार शेरांवालीये, गोदी च बिठाके दे प्यार शेरांवालीये

गणपति मेरी लाज राखो पूरण कीजो मेरे काज..व मैं तेरे बिन रह नहीं सकदा मां मैनू तेरी आदत पे गयी ए..व प्यारा सजा है मां का दरबार भवानी.. व मेरी बिगड़ी बना दे मेरी मैया..आदि भजनों पर पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। भजन गायक नरेंद्र चंचल जैसे ही भजनों का गुणगान करने के लिए मंच पर पहुंचे तो पूरा पंडाल माता रानी के जयकारों से गूंज उठा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 09:00 AM (IST)
फुलां दा बनाया है तेरा हार शेरांवालीये, गोदी च बिठाके दे प्यार शेरांवालीये
फुलां दा बनाया है तेरा हार शेरांवालीये, गोदी च बिठाके दे प्यार शेरांवालीये

जागरण संवाददाता, अंबाला : गणपति मेरी लाज राखो, पूरण कीजो मेरे काज..व मैं तेरे बिन रह नहीं सकदा मां, मैनू तेरी आदत पे गयी ए..व प्यारा सजा है मां का दरबार भवानी.. व मेरी बिगड़ी बना दे मेरी मैया..आदि भजनों पर पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। भजन गायक नरेंद्र चंचल जैसे ही भजनों का गुणगान करने के लिए मंच पर पहुंचे तो पूरा पंडाल माता रानी के जयकारों से गूंज उठा। यह मौका था अंबाला शहर के रामबाग दशहरा मैदान में जय मां बाला सुंदरी क्लब की ओर आयोजित 19वें विशाल भगवती जागरण का। गणेश वंदना के साथ नरेंद्र चंचल ने मां भगवती के चरणों में हाजिरी भरी। दूरदराज से भक्त जागरण में पहुंचे और माता रानी के समक्ष नतमस्तक होकर भजनों का आनंद उठाया। जागरण की शुरुआत अंबाला से मास्टर बॉबी ने भजनों की प्रस्तुति देकर की। उसके उपरांत नरेंद्र चंचल ने प्रस्तुत फूलां दा बनाया हार.. व मां शेरां वालिए.., तूने मुझे बुलाया शेरां वालिए.., चलो बुलावा आया है..आदि भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। भव्य आतिशबाजी के साथ नरेंद्र चंचल का स्वागत हुआ। समाप्ति पर अटूट भंडारा लगाकर प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर केके शर्मा, प्रधान पंकज महल, कोषाध्यक्ष रजत सचदेवा, सेक्रेटरी रोहित मल्होत्रा, कशिश जैन, साहिल मल्होत्रा, रवि शर्मा, सचिन, दुष्यंत, अंकुश आनंद, आशीष जयसवाल, विकास आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी