दोपहर तक रुक-रुककर हुई बारिश से जलभराव

मौसम में शनिवार को अपना मिजाज बदला रात 11 बजे शुरू हुई बरसात रविवार दोपहर तक रुक रुककर होती रही। मौसम में पिछले दो दिनों से लगातार बदलाव आ रहा है। कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश होने लगती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 07:00 AM (IST)
दोपहर तक रुक-रुककर हुई बारिश से जलभराव
दोपहर तक रुक-रुककर हुई बारिश से जलभराव

जागरण संवाददाता, अंबाला : मौसम में शनिवार को अपना मिजाज बदला, रात 11 बजे शुरू हुई बरसात रविवार दोपहर तक रुक रुककर होती रही। मौसम में पिछले दो दिनों से लगातार बदलाव आ रहा है। कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश होने लगती है। पूरे दिन बादल छाए रहे, बूंदाबांदी होती रही, जिससे मौसम सुहाना बना रहा। भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार रविवार को अंबाला का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बरसात 61.2 एमएम दर्ज की गई। आने वाले दिनों में भी मौसम की यही स्थिति बनी रह सकती है।

पिछले दिनों तापमान काफी तेजी से बढ़ रहा था। लोग गर्मी से परेशान थे।, लेकिन शनिवार रात 11 बजे से शुरू बारिश से लोगों को राहत मिली। तापमान में भी गिरावट आई, रविवार सुबह से शाम तक रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, दिन में भी हवा चलने का सिलसिला जारी रहा। दोपहर में तेज बारिश से मौसम का रुख अचानक पूरी तरह बदल गया। हवा में ठंडक से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली रही।

--------------------

इन स्थानों पर जलभराव की स्थिति

रात से हो रही बरसात ने शहर से लेकर छावनी के दो दर्जन से अधिक कालोनी और मुहल्लों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न कर दी। छावनी के राय मार्केट, इंदिरा मार्केट, चूना चौक, हाउसिग बोर्ड कालोनी, बीडी मिल के पीछे, पालम विहार, बब्याल, निशातबाग, महेशनगर, पंजाबी मुहल्ला, बंगाली मुहल्ला, गांधी मार्केट, पूजा विहार, नन्हेड़ा, सुंदरनगर, अंबाला शहर के जंडली रोड, कांवला, प्रताप नगर, घास मंडी, नाहन हाउस, मनमोहन नगर, प्रीत कालोनी सहित अन्य स्थानों पर जलभराव की स्थिति रही।

chat bot
आपका साथी