ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप में वृंदा ने पाया रजत

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन चैंपियनशिप टूर्नामेंट में पुलिस डीएवी पब्लिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 05:44 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 05:44 PM (IST)
ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप में वृंदा ने पाया रजत
ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप में वृंदा ने पाया रजत

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन चैंपियनशिप टूर्नामेंट में पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल की वृंदा शर्मा ने रजत पदक हासिल कर अपने स्कूल और राज्य का नाम रोशन किया। करनाल में फाइनल मैच में वृंदा को रिया मेहता से 6 -3, 6 -3 अंतर से हार का सामना करना पड़ा। यमुनानगर की वृंदा शर्मा ने इसी वर्ष अंबाला के पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा में दाखिला लिया। उसने बताया कि स्कूल में टेनिस की को¨चग बहुत उच्च स्तर की है टेनिस में बेहतर प्रदर्शन के लिए विधान सभा स्पीकर कंवरपाल ने भी उसे 31 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया। ¨प्रसिपल डॉ. विकास कोहली ने व खेल प्रशिक्षक कमल धारीवाल ने आशीर्वाद देते हुए वृंदा शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की।

------------------

नाटक पेश कर नशे पर किया विद्यार्थियों ने वार

फोटो: 10

जागरण संवाददाता, अंबाला

डीएवी स्कूल में नशा मुक्ति सप्ताह मनाया गया। जागरुकता अभियान के अंतर्गत कक्षा 11वीं के छात्र- छात्रों दिलचस्प तरीके से समाज में फैल रही नशा रूपी बुराई को दूर करने का संदेश दिया। अभियान के अंतर्गत नारा लेखन, पोस्टर व माइम द्वारा नशे के विरोध में कक्षा नौंवी व 10वीं के विद्यार्थियों ने अपने भाव व्यक्त और अपनी चित्र कला द्वारा दर्शाया कि नशा किस प्रकार समाज को खोखला कर रहा है। प्रधानाचार्या डॉ. सीमा दत्त ने बच्चों को बताया कि नशा हमारे समाज व भावी पीढ़ी का नाश कर रहा है। उप प्रधानाचार्य जितेंदर अरोड़ा ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी