कोलाज मेकिग में वीरजीत तो कविता वाचन में शौर्य रहा प्रथम

मुरलीधर डीएवी सीसे पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। कक्षा दूसरी से दसवीं तक विभिन्न क्रियाकलाप और प्रतियोगिता आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 08:10 AM (IST)
कोलाज मेकिग में वीरजीत तो कविता वाचन में शौर्य रहा प्रथम
कोलाज मेकिग में वीरजीत तो कविता वाचन में शौर्य रहा प्रथम

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर :

मुरलीधर डीएवी सीसे पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। कक्षा दूसरी से दसवीं तक विभिन्न क्रियाकलाप और प्रतियोगिता आयोजित की गई। ईको क्लब द्वारा विद्यार्थियों के लिए पृथ्वी बचाओ जीवन बचाओ विषय पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता हुई। प्रिसिपल डॉ. आर आर सूरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी संरक्षण के लिए सजग रहने का आह्वान किया। कोलाज मेकिग प्रतियोगिता मे कक्षा दूसरी के वीरजीत को प्रथम, हितार्थ, शिवांश, गुरजोत को द्वितीय, भव्या, शुभ, गौरीशा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। तीसरी से नैतिक को प्रथम, वरिदर सिंह को द्वितीय तथा मौलिक को तृतीय, कक्षा चौथी से जैसमीन को प्रथम, मनसीरत को द्वितीय तथा हंसिका को तृतीय, कक्षा पांचवी से सातवीं तक अंग्रेजी मे कविता वाचन में पांचवीं के शौर्य को प्रथम पुरस्कार, काशवी को द्वितीय और पारखी को तृतीय पुरस्कार मिला, सांत्वना पुरस्कार हरमनमीत सिंह ने पाया। कक्षा छठी से कवल को प्रथम पुरस्कार, गुरसिमर को द्वितीय, कक्षा सातवीं में आर्यन को प्रथम, यशदीप को द्वितीय और दिया को तृतीय पुरस्कार मिला।

chat bot
आपका साथी