सोशल मीडिया पर महिला की फोटो स्टेटस पर लगाने पर मारपीट

एक महिला का फोटो सोशल मीडिया पर स्टेटस में डालने पर हंगामा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 08:12 AM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 06:39 AM (IST)
सोशल मीडिया पर महिला की फोटो स्टेटस पर लगाने पर मारपीट
सोशल मीडिया पर महिला की फोटो स्टेटस पर लगाने पर मारपीट

मुलाना: एक महिला का फोटो सोशल मीडिया पर स्टेटस में डालने पर हंगामा हो गया। घर में आकर मारपीट की गई, जबकि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। जहांगीरपुर निवासी महिला शीतल देवी ने बताया कि 18 सितंबर को सुबह 10 बजे नरेंद्र निवासी निवसी जुवांसा पंजाब अपनी बहन नीलम निवासी कलावड़ के साथ उसके घर पर आया। यहां पर नरेंद्र ने उसके भाई महेश को कहा कि उसने उसकी रिश्तेदार का फोटो स्टेटस पर क्यों डाला है। इस पर महेश ने इनकार कर दिया। उसने बताया कि वह अपने दोस्त विशू के साथ गया था, जिसने इस महिला को अपनी बहन समझकर वीडियो बनाया। नरेंद्र ने इसके बाद महेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। शीतल ने बताया कि बीचबचाव में आए तो नरेंद्र ने उसे और उसकी मां को भी पीटा। इतना ही नहीं उसने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। घर से मोबाइल चोरी

मुलाना: पुलिस ने घर से मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। शिकायत में विक्रम निवासी गांव बुगाना हिसार ने मुलाना थाना में शिकायत दी कि वह एमएम यूनिवर्सिटी मुलाना में एमएससी फिजिक्स का कोर्स किया है। वह नेट परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं। इस समय में गांव बुढि़या में किराये के कमरे में रहता हूं। यह कि 18 सितंबर की रात को चोरों ने मेरा मोबाईल फोन चोरी कर ले गया। मुलाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी