अंबाला में कबाड़ी वाले नकदी छीनने के मामले में दो युवक गिरफ्तार

कबाड़ी को स्क्रैप बेचने के बहाने से कार में 43 हजार रुपये छीनकर फरार होने वाले तीन युवकों में से दो आरोपित अमन कुमार और नवीन कुमार को सीआइए वन टीम ने गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:00 AM (IST)
अंबाला में कबाड़ी वाले नकदी छीनने के मामले में दो युवक गिरफ्तार
अंबाला में कबाड़ी वाले नकदी छीनने के मामले में दो युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : कबाड़ी को स्क्रैप बेचने के बहाने से कार में 43 हजार रुपये छीनकर फरार होने वाले तीन युवकों में से दो आरोपित अमन कुमार और नवीन कुमार को सीआइए वन टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित कुरुक्षेत्र के सेक्टर-सात व 13 के रहने वाले हैं, जबकि एक अन्य युवक की तलाश जारी है। बलदेव नगर थाना पुलिस ने नौ अप्रैल को पटियाला के गांव बिजल निवासी कबाड़ी तरसेम कुमार की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया था। उसके बाद केस की जिम्मेदारी सीआइए वन टीम को सौंप दी थी। उधर, टीम दोनों आरोपितों से पूछताछ में पता लगाएगी उनके साथ और कौन-कौन शामिल रहा।

शिकायतकर्ता तरसेम कुमार के मुताबिक वह वाहनों के स्क्रैप पार्ट खरीदने-बेचने का काम करता है। नौ अप्रैल को वह घर से स्क्रैप खरीदने के लिए बाइक पर शाहबाद गया था। करीब चार बजे उसके नंबर पर कॉल कर युवक ने कहा उनके पास स्क्रैप है, खरीदने के लिए बलदेव नगर पासपोर्ट ऑफिस के पास आ जाओ। वह शाहबाद से सीधा पासपोर्ट ऑफिस के पास पहुंचा तो यहां पहले से ही तीन युवक कार में बैठे थे। युवकों ने कहा वह स्क्रैप बेचना चाहते हैं इसके लिए हिसार रोड पर जाना होगा। उसने अपनी बाइक को वहां खड़ा कर उनके साथ कार में बैठ गया। जब हिसार रोड पर गए तो कुछ दूर चलते ही युवकों ने जबरन उसकी जेब से पर्स और 43 हजार रुपये निकाल कर नीचे धक्का दे दिया और फरार हो गए थे। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की थी। पुलिस ने सूचना मिलने पर वीरवार को कार्रवाई की।

chat bot
आपका साथी