दो किसानों के मोबाइल जब्त, ज्यूडिशियल इंक्वायरी के बाद चिकित्सक की गाड़ी पहुंचेगी अंबाला

आठ दिसंबर को एमएम अस्पताल के संचालक डॉ. संजय अग्रवाल से फॉरयूनर लूटकर फरार हुए आरोपित इंद्रजीत सिंह का पंजाब में एनकाउंटर करने के मामले में एक और बात सामने निकलकर आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 06:15 AM (IST)
दो किसानों के मोबाइल जब्त, ज्यूडिशियल इंक्वायरी के बाद चिकित्सक की गाड़ी पहुंचेगी अंबाला
दो किसानों के मोबाइल जब्त, ज्यूडिशियल इंक्वायरी के बाद चिकित्सक की गाड़ी पहुंचेगी अंबाला

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : आठ दिसंबर को एमएम अस्पताल के संचालक डॉ. संजय अग्रवाल से फॉरच्यूनर लूटकर फरार हुए आरोपित इंद्रजीत सिंह का पंजाब में एनकाउंटर करने के मामले में एक और बात सामने निकलकर आई है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने दो किसान परगट सिंह और दिलबाग सिंह के मोबाइल को जब्त कर लिया गया। बताया जा रहा है किसानों ने एनकाउंटर की वीडियो को अपने मोबाइल में कैद कर लिया था। आरोप है कि दोनों किसानों के मोबाइलों से अमृतसर देहाती के एक डीएसपी ने वीडियो अपने मोबाइल पर भेज दी थी और फिर किसानों के मोबाइल से वह वीडियो डिलीट कर दी थी। उधर, बलदेव नगर थाना पुलिस के मुताबिक मामले में ज्यूडिशियल इंक्वायरी के बाद ही फॉरच्यूनर गाडी अंबाला पहुंचेगी।

------

इस तरह से दिया वारदात को अंजाम

बता दें वारदात आठ दिसंबर की है। डॉ. संजय अग्रवाल राजपुरा किसी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए जा रहे थे। उनका ओटी टेक्नीशियन जसबीर कुमार व ड्राइवर कुलदीप सिंह गाड़ी चला रहा था। शाम चार बजकर चालीस मिनट पर कालका चौक ओवरब्रिज से थोड़ा पहले पहुंचे एक व्यक्ति बीच सड़क में कस्सी लेकर आ गया और गाड़ी को रोक लिया। चालक कुलदीप सिंह शीशा नीचे कर व्यक्ति से बात करने लगा तो बदमाश ने उसे कस्सी दिखाकर गाड़ी की चाबी निकाल ड्राइवर सीट से हटने के लिए कहा। इस पर कुलदीप घबरा गया और पीछे सीट पर आ गया। इसके बाद व्यक्ति गाड़ी की सीट पर बैठे गया और कार को 160 किलोमीटर की स्पीड से भगाने लगा। इस गाड़ी में चालक कुलदीप सिंह का मोबाइल, लाइसेंस, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड व आधार कार्ड भी शामिल कार में रह गया था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी और पुलिस ने भी तुरंत गाड़ी में रह गए मोबाइल को ट्रेसिग पर लगा दिया, जिसकी लोकेशन अमृतसर में जाकर मिली।

chat bot
आपका साथी