तुलसी-शालिग्राम का करवाया गया विवाह

भगवान श्री परशुराम मंदिर पीपली बाजार अंबाला शहर से बैंड बाजे के साथ भगवान शालिग्राम की बारात सुलोचना शर्मा के घर पर पहुंची। बारातियों एवं अन्य श्रद्धालुओं के लिए प्रीतिभोज का प्रबंध किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 07:30 AM (IST)
तुलसी-शालिग्राम का करवाया गया विवाह
तुलसी-शालिग्राम का करवाया गया विवाह

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: भगवान श्री परशुराम मंदिर पीपली बाजार अंबाला शहर से बैंड बाजे के साथ भगवान शालिग्राम की बारात सुलोचना शर्मा के घर पर पहुंची। बारातियों एवं अन्य श्रद्धालुओं के लिए प्रीतिभोज का प्रबंध किया गया। बारातियों की मिलनी भी करवाई गई। माता तुलसी और शालिग्राम का विवाह विधिवत संपन्न करवाया गया। जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि कार्तिक मास की देव प्रबोधिनी एकादशी को ही माता तुलसी और शालिग्राम का विवाह संपन्न होता है। देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु जागते हैं, इस दिन जो व्यक्ति विधि विधान से तुलसी माता का विवाह संपन्न करता है उसका जीवन हमेशा खुशहाल एवं सुखी रहता है और उसे सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस दिन किया गया कोई भी मांगलिक कार्य सफलता व खुशहाली को प्रदान करता है। इस अवसर पर सोमनाथ शर्मा, आचार्य नंदकिशोर शर्मा, पंडित कमल शर्मा, दीपक कौशिक, अमित शर्मा, बबला, मिक्की, एंटी, गौतम शर्मा, चिराग, केशव शर्मा, केतन, टीटू शर्मा, प्रियांश शर्मा, पीयूष शर्मा, आयुष शर्मा, किरण, मोहिनी शर्मा, मधु कौशल, सुमन शर्मा, मधु भृगु, रूपांशी शर्मा, रोहिणी शर्मा, शांता कौशल, मधु शर्मा, उषा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी