लंदन के थाम्स टॉड ने पीकेआर वाटिका स्कूल का किया दौरा

पीकेआर जैन वाटिका में स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत जर्मन की दो छात्राओं ने एक वर्ष के लिए अध्ययन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 07:10 AM (IST)
लंदन के थाम्स टॉड ने पीकेआर वाटिका स्कूल का किया दौरा
लंदन के थाम्स टॉड ने पीकेआर वाटिका स्कूल का किया दौरा

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : पीकेआर जैन वाटिका में स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत जर्मन की दो छात्राओं ने एक वर्ष के लिए अध्ययन किया। वैश्विक भाईचारा बढ़ाने के लिए स्कूल में लंदन से मरियन थाम्स और राम टॉड वाटिका स्कूल पहुंचे। तिलक लगाकर मरियन थाम्स और राम टॉड स्वागत किया गया। पीकेआर जैन वाटिका स्कूल के मैनेजर अशोक जैन ने भी स्वागत किया और पीकेआर जैन वाटिका स्कूल की कार्यकारिणी के बारे में बताया।

उन्होंने स्कूल के विभागों का दौरा किया। वाटिका के किडरगार्टन, प्राइमरी, सीनियर सेकंडरी विभागों की कार्यशैली को समझा। उन्होंने कोऑर्डिनेटर, अध्यापकों तथा बच्चों से बातचीत की। मरियन थाम्स और राम टॉड ने पीकेआर जैन वाटिका की ओर से बच्चों के पढ़ाए जाने वाली कार्यप्रणाली तथा सुविधाओं से बहुत प्रभावित हुई। उन्होंने क्लासरूम, एक्टिविटी लैब, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी की सुविधाओं को सर्वेक्षण किया। पाठ्यक्रम को विश्वस्तरीय स्तर पर पढ़ाने के लिए प्राचार्या उमा शर्मा को बधाई दी। प्रधान धर्मपाल जैन, मैनेजर अशोक जैन ने टीचर्स एक्सचेंज स्थापित होने पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी