मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर, रैम्प और रास्तों की होनी चाहिए व्यवस्था : उमाशंकर

अंबाला मंडल की आयुक्त दीप्ति उमाशंकर ने लोकसभा आम चुनाव में मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर डीसी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं व तैयारियों की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:54 AM (IST)
मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर, रैम्प और रास्तों की होनी चाहिए व्यवस्था : उमाशंकर
मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर, रैम्प और रास्तों की होनी चाहिए व्यवस्था : उमाशंकर

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : अंबाला मंडल की आयुक्त दीप्ति उमाशंकर ने लोकसभा आम चुनाव में मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर डीसी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं व तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 12 मई को मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को लाने- ले जाने की व्यवस्था स्वयं सेवकों के सहयोग से सुचारू रूप से करें ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अपना वोट डाल सकें। जो दिव्यांगजन चलने-फिरने में असमर्थ हैं ऐसे दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैम्प, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी दुरूस्त होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सही प्रकार से रैम्प बने हों और मतदान केन्द्र परिसर तक जाने वाला रास्ता सही हो, जिससे की दिव्यांग मतदाताओं को दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी (पर्सन विद डिस्ेबिलिटिज) मतदाताओं को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार वे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं तथा व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा कर लिया जाए।

जिला में कुल 4683 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया है, जिनमें से नारायणगढ़ में 1014, छावनी 595, शहर में 1381 तथा मुलाना में 1693 दिव्यांग मतदाता हैं। 31 जनवरी के बाद 85 दिव्यांगजनों ने फार्म नम्बर 6 जमा करवाये है जिनमें 45 पुरूष तथा 40 महिला दिव्यांग शामिल हैं। सचिव रेड क्रास सोसायटी को डिएबिलिटि कोर्डिनेटर नियुक्त किया।

chat bot
आपका साथी