बढ़ते बिजली के उपभोक्ताओं के चलते घट रही सब स्टेशन की क्षमता

छावनी का सब डिवीजन नंबर एक के उपभोक्ताओं की संख्या 30 हजार क्रॉस कर चुकी है। इसीलिए डिवीजन के 33 केवी सब स्टेशन की क्षमता घटती जा रही है। इसीलिए बिजली के उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अघोषित पॉवर कट के साथ-साथ फॉल्ट की शिकायतें काफी बढ़ गई है। लेकिन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम इसका समाधान नहीं कर पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 07:46 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 07:46 AM (IST)
बढ़ते बिजली के उपभोक्ताओं के चलते घट रही सब स्टेशन की क्षमता
बढ़ते बिजली के उपभोक्ताओं के चलते घट रही सब स्टेशन की क्षमता

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी का सब डिवीजन नंबर एक के उपभोक्ताओं की संख्या 30 हजार क्रॉस कर चुकी है। इसीलिए डिवीजन के 33 केवी सब स्टेशन की क्षमता घटती जा रही है। इसीलिए बिजली के उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अघोषित पॉवर कट के साथ-साथ फॉल्ट की शिकायतें काफी बढ़ गई है। लेकिन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम इसका समाधान नहीं कर पा रहा है।

12 क्रॉस रोड पर स्थित सब डिवीजन एक के रिकॉर्ड के मुताबिक 30 हजार बिजली उपभोक्ताओं में करीब 42 सौ व्यवसायिक कनेक्शन हैं। इसके अलावा साढ़े 350 इंडस्ट्री कनेक्शन के साथ-साथ ट्यूबवेल कनेक्शन भी करीब 400 हैं। लेकिन डिवीजन के एकमात्र 33 केवी सब स्टेशन की क्षमता करीब 30 साल पुरानी है और 16 एमवीए से बढ़ नहीं पाई है। सब स्टेशन से 16 एमवीए का लोड ही चल सकता है। बिजली निगम ने भी सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने की बजाय फीडर को दूसरे सब स्टेशन से जोड़ दिया है। करीब आठ फीडर हैं जो 66 केवी सब स्टेशन आइओसी के साथ-साथ मोहड़ा और माजरी सब स्टेशन से चला दिए गए हैं। इन फीडरों में मुख्य रूप से सेवा समिति, क्वालिटी, पालम विहार, शाहपुर, कुलदीप नगर मुख्य फीडर हैं जिससे छावनी में बिजली की बिजली सप्लाई हो रही है।

----------

66 केवी सब स्टेशन विवादों के घेरे में

33 केवी सब स्टेशन में छह एमवीए के तीन बड़े ट्रांसफार्मर हैं। लेकिन ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ते बिजली के उपभोक्ता के आगे दिन प्रतिदिन बंद पड़ी हुई है। इसीलिए बिजली के उपभोक्ताओं को गर्मी बढ़ने पर परेशानी झेलनी पड़ती है। हालांकि 33 केवी सब स्टेशन के साथ में ही 66 केवी सब स्टेशन बनाया जा रहा है लेकिन प्रोजेक्ट का निर्माण विवादों में घिरा हुआ है जिस तरह से हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम और निर्माण एजेंसी के बीच विवाद बढ़ रहा है उससे देख कर यह नहीं कहा जा सकता है इस साल सब स्टेशन तैयार हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी