भट्ठा मजदूरों ने की मी¨टग, बोले- न रेट बढ़ा न ही सुविधा

संवाद सहयोगी, शहजादपुर : कस्बा में हरियाणा भट्ठा मजदूर संघ (संबंधित भारतीय मजदूर संघ) जिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 05:45 PM (IST)
भट्ठा मजदूरों ने की मी¨टग, बोले- न रेट बढ़ा न ही सुविधा
भट्ठा मजदूरों ने की मी¨टग, बोले- न रेट बढ़ा न ही सुविधा

संवाद सहयोगी, शहजादपुर :

कस्बा में हरियाणा भट्ठा मजदूर संघ (संबंधित भारतीय मजदूर संघ) जिला की बैठक प्रदेशाध्यक्ष कश्मीरी लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान भट्ठा मालिकों ने मजदूरों को दिए जाने वाले रेट को लेकर विचार-विमर्श किया।

प्रदेशाध्यक्ष ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से भट्ठा मालिकों द्वारा मजदूरों को दिया जाने वाला रेट नहीं बढ़ाया और न ही सरकार ने किसी प्रकार की कोई भी सुविधा पीले राशनकार्ड, भट्ठों पर आंगनबाड़ी खोलना, शौचालय बनाना व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना आदि मुहैया नहीं करवाई जा रही है। कश्मीरी लाल ने कहा कि सभी मजदूरों ने सर्वसम्मति से पथेर का रेट 750 रुपये प्रति हजार, टाइल 800 रुपये प्रति हजार, पक्की ईंट तराई 300 रुपये प्रति दस किलोमीटर तक, निकासी की फंदी लपाई 300 रुपये प्रति मीटर व फड़ बनाने की मजदूरी अलग से ली जाएगी। कोल मैन 12 हजार रुपये प्रति माह, मुंशी के 16 हजार रुपये प्रति माह व ड्राइवर के 14 हजार रुपये प्रति माह लिए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि निर्णायक रेट लिस्ट भट्ठा एसोसिएशन व सरकार के पास भी भेजी जाएगी। अगर पंद्रह दिनों के अंदर उक्त लिस्ट के हिसाब से रेट नहीं दिया जाता है तो हरियाणा भट्ठा मजदूर संघ आगामी बैठक बुलाकर संघर्ष की रणनीति तैयार करेगा। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष बलजीत ¨सह, सचिव तरसेम राणा, नगर पालिका कर्मचारी महासंघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मनोज कुमार, नगर निगम सदर प्रधान सरजीव कुमार, महासचिव सुनील कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी