नगर परिषद क्षेत्र अतिक्रमण और अवैध निर्माण करने वालों की तैयार हो रही कुंडली

अंबाला सदर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने और बिना परिषद की अनुमति के निर्माण कार्य कराने वालों पर जल्द ही कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 06:35 AM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 06:35 AM (IST)
नगर परिषद क्षेत्र अतिक्रमण और अवैध निर्माण करने वालों की तैयार हो रही कुंडली
नगर परिषद क्षेत्र अतिक्रमण और अवैध निर्माण करने वालों की तैयार हो रही कुंडली

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला सदर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने और बिना परिषद की अनुमति के निर्माण कार्य कराने वालों पर जल्द ही कार्रवाई होगी। इसके लिए अब परिषद में आ चुकी शिकायतों पर बिल्डिग ब्रांच के अलावा सचिव के नेतृत्व में टीम मौका देखने का काम कर रही है। पिछले दो महीने के भीतर 26 स्थान पर अतिक्रणम और बिना अनुमति के ही अवैध रूप से निर्माण हो चुका है। नियम तोड़ने वाले पर कार्रवाई से पहले परिषद की अलग अलग ब्रांच कुंडली तैयार कर रही है। इसके बाद निगम के ईओ और सचिव की अगुवाई में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। साथ ही नियमविरूद्ध बन रहे भवन स्वामियों को सचिव की तरफ से नोटिस भेजने की तैयारी है। लीज की प्रापर्टी पर भी अवैध निर्माण

नगर परिषद के सचिव को एक सप्ताह पहले शिकायत मिली कि लीज की प्रापर्टी पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया गया है। शिकायत मिलने के बाद परिषद की टीम मौके पर गई और हो रहे अवैध निर्माण की फोटो व वीडियोग्राफी भी की। अब लीज की जमीन पर निर्माण कार्य करने वाले को नोटिस भेजने की तैयारी है। अचानक से चलेगा परिषद का अभियान

नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण व अवैध निर्माण करने वालों पर अचानक कार्रवाई की जाएगी। अब इस कार्रवाई को शुरू करने के लिए परिषद के अधिकारियों में एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट का सहयोग करेंगे। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगी, जिससे किसी तरह की स्थिति से निपटा जा सके। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने और बिना अनुमति के निर्माण कार्य कराने वालों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए तैयारी चल रही है।

राजेश कुमार, सचिव नगर परिषद अंबाला सदर।

chat bot
आपका साथी