कुरुक्षेत्र की ओर के वाहन चालक होंगे मोहड़ा से डायवर्ट

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : एसवाईएल नहर की खुदाई को लेकर इनेलो के कार्यक्रम को देखत

By Edited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 01:03 AM (IST)
कुरुक्षेत्र की ओर के वाहन चालक होंगे मोहड़ा से डायवर्ट
कुरुक्षेत्र की ओर के वाहन चालक होंगे मोहड़ा से डायवर्ट

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : एसवाईएल नहर की खुदाई को लेकर इनेलो के कार्यक्रम को देखते हुए रूट डायवर्ट कर दिया गया है। इनेलो की रैली के चलते अंबाला- लुधियाना राजमार्ग रूट से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जाएगा। क्योंकि इसी रोड स्थित नई अनाज मंडी में इनेलो कार्यकर्ता जुटेंगे। भीड़ को देखते हुए अलग-अलग दो स्थानों पर 10 नाके लगाए जाएंगे। एनएच पर अंबाला की तरफ से पंजाब की ओर जाने के लिए कुरुक्षेत्र से आने वाले वाहनों को मोहड़ा से वाया जनसुई हैड जाना होगा। ¨कगफिशर, बलदेव नगर चौक, सुलतानपुर चौक, सरसेहड़ी से लोहगढ़ टी-प्वाइंट, थाना बलदेव नगर के सामने, कालका चौक, मंजी साहिब गुरुद्वारा की तरफ से जो वाहन आएंगे, उन्हें चंडीगढ़ के रास्ते भेजा जाएगा। जिरकपुर से वाया राजपुरा होते हुए यहां के वाहन चालक पटियाला जा सकेंगे। हिसार रोड से पंजाब जाने वाले वाहन चालकों से मटहेड़ी चौक से नन्यौला के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

कपूरी की ओर से भी पंजाब जाने का रहेगा विकल्प

कालका चौक से कचेहरी चौक और वहां से घन्नौर रोड से घन्नौर से पटियाला जा सकते हैं। वापसी में भी यही रूट पड़ेगा। यह कपूरी की ओर से जाने वाला रास्ता है। इसी तरह अमृतसर जाने के लिए घन्नौर से सील गांव होते हुए बहादुरगढ़ वहां से राजपुरा से अमृतसर निकला जा सकेगा। यही वापसी का रूट भी रहेगा।

chat bot
आपका साथी