ईओ की अध्यक्षता वाली कमेटी तय करेगी कि 20वीं दुकान कहां बने

अंबाला-जगाधरी हाईवे चौड़ीकरण को लेकर नगर परिषद छावनी की बाउंड्री पर बनी 20 दुकानों को पीछे करने के लिए नई दुकानों का निर्माण करने से पहले ड्राइंग बनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 06:25 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 06:25 AM (IST)
ईओ की अध्यक्षता वाली कमेटी तय करेगी कि 20वीं दुकान कहां बने
ईओ की अध्यक्षता वाली कमेटी तय करेगी कि 20वीं दुकान कहां बने

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला-जगाधरी हाईवे चौड़ीकरण को लेकर नगर परिषद छावनी की बाउंड्री पर बनी 20 दुकानों को पीछे करने के लिए नई दुकानों का निर्माण करने से पहले ड्राइंग बनाई गई। ड्राइंग में तो 20 दुकानें थी, लेकिन जब निर्माण कार्य पूरा ह़ुआ तो एक दुकान कम निकली। इसके बाद नगर परिषद के अभियंता ने बिना ड्राइंग और अधिकारियों की स्वीकृति से अलग दुकान बनवानी शुरू कर दी। इस मामले में एक्सईएन को सस्पेंड करते हुए निर्माणाधीन दुकान का कार्य रोक दिया गया। अब इस मामले में अंतिम निर्णय लेने के लिए ईओ अपूर्व चौधरी की अध्यक्षता वाली कमेटी फैसला करेगी कि दुकान का निर्माण कहां और किस तरह से कराया जाए। कमेटी में प्रशासक ने नगर परिषद के सचिव, एक्सईएन, बिल्डिग ब्रांच, रेंट ब्रांच के अधिकारियों को शामिल किया है।

अंबाला साहा हाईवे चौड़ीकरण को लेकर नगर परिषद कार्यालय के बाहर बनी 20 दुकानों को पीछे शिफ्ट किया जाना था। दुकानों को पीछे शिफ्ट करने से पहले निर्माण कार्य शुरू हुआ। इसमें सिर्फ 19 दुकानें ही बनकर तैयार हुई। जबकि ड्राइंग 20 दुकानों की थी। इस मामले में शिकायत मिलने पर प्रशासक एसडीएम सचिन गुप्ता ने जांच कराई। जांच में नगर परिषद के इंजीनियरिग ब्रांच के एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया। साथ ही एक अन्य कर्मचारी का तबादला कर दिया गया। यह मामला तब सामने आया जब दुकानदार ने दुकान नहीं मिलने की शिकायत की।

--------------

इस मामले का पटाक्षेप करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी विचार विमर्श करके अंतिम निर्णय लेगी कि दुकान कहां और किस तरह से बनाई जाए।

- अपूर्व चौधरी, ईओ नगर परिषद अंबाला छावनी।

chat bot
आपका साथी