खड़गा कोर ने 69वें इंफेंटरी डे पर शहीदों को किया नमन

जागरण संवाददाता, अंबाला : बृहस्पतिवार को 69वां इंफेंटरी डे पारंपरिक ढंग से मनाया। यह दि

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 06:56 PM (IST)
खड़गा कोर ने 69वें इंफेंटरी 
डे पर शहीदों को किया नमन

जागरण संवाददाता, अंबाला : बृहस्पतिवार को 69वां इंफेंटरी डे पारंपरिक ढंग से मनाया। यह दिवस पैदल सेना के उन जवानों को समर्पित है जिन्होंने देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। इस मौके पर जीओसी एवं लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाणे ने विजय स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए व पैदल सेना के उन वीरों को नमन किया जिनका नाम भारतीय सेना के इतिहास में अदम्य गौरव का प्रतीक है।

सेना प्रवक्ता के मुताबिक 27 अक्टूबर 1947 को जब पाकिस्तानी सेनाएं कश्मीर पर कब्जा करने के लिए प्रवेश कर गई थी तब प्रथम सिख इंफेंटरी की पैदल सेना को श्रीनगर, कश्मीर में उतारा गया था ताकि कश्मीर को पाकिस्तानी हमलावरों से मुक्त कराया जा सके। यह लड़ाई भारतीय सेना के इतिहास की सबसे चर्चित लड़ाइयों में रही जब पैदल सेना ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया व कश्मीर से पाकिस्तानी हमलावरों को खदेड़ा। भारतीय सैनिकों ने विकट परिस्थितियों में काम करते हुए अपना लक्ष्य हासिल किया। इस दौरान शहादत पाने वाले वीरों को यह दिवस समर्पित है जिसे इंफेंटरी डे के तौर पर मनाया जाता है।

chat bot
आपका साथी