दस साल पुराने जर्जर टॉयलेट से उठ रही दुर्गंध सफाई के लिए नहीं पानी

- अंबाला छावनी में दस शैचालय हो चुके है सालों पुराने - टॉयलेट में सफाई के लिए पानी तक नहीं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 08:10 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 08:10 AM (IST)
दस साल पुराने जर्जर टॉयलेट से उठ रही दुर्गंध सफाई के लिए नहीं पानी
दस साल पुराने जर्जर टॉयलेट से उठ रही दुर्गंध सफाई के लिए नहीं पानी

- अंबाला छावनी में दस शैचालय हो चुके है सालों पुराने

- टॉयलेट में सफाई के लिए पानी तक नहीं

जागरण संवाददाता, अंबाला:

अंबाला छावनी को स्वच्छ बनाने के लिए पहल की जा रही है। लेकिन टॉयलेट की हालत काफी खस्ता है। यूरिनल टॉयलेट की बात करें तो करीब दस टॉयलेट ऐसे है, जो जर्जर हालत में है। इन टॉयलेट के आसपास से गुजरने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। लोगों ने नगर परिषद से शिकायत के बाद अधिकारियों ने सुध ली। इन टॉयलेट का सर्वे कराया गया तो टॉयलेट की खस्ता हालत सामने आई। टॉयलेट में सफाई के लिए पानी तक नहीं है। साथ ही छत और दीवारें भी टूटने लगी है। अब इन टॉयलेट को तुड़वाकर नगर परिषद दोबारा बनवाएगा। साथ ही ठेकेदार को इन टॉयलेट की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। बाजार और सड़कों के किनारे बनेंगे टॉयलेट

अंबाला छावनी में करीब 21 शुलभ शौचालय है। इसके अलावा यूरिनल शौचालयों की हालत काफी खस्ता है। बाजार और सड़कों के किनारे बने यूरिनल शौचालयों को तोड़कर दोबारा से बनवाया जाएगा। इसके लिए टेंडर भी नगर परिषद जल्द जारी करने जा रहा है। टेंडर ओपन होने के बाद निर्माण कंपनी को वर्क हैंडओवर कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी