ट्रैक्टर ट्राली से टकरा पलटा टेंपो ट्रेवलर, 17 घायल

मंगलवार अलसुबह सवा चार बजे नेशनल हाइवे 344 शहजादपुर-साहा मार्ग पर हुए सड़क हादसे में 17 लोग जख्मी हो गए। इनमें से छह घायलों को सेक्टर 32 चंडीगढ़ रेफर किया गया है। चंडीगढ़ से टेंपो ट्रेवलर में सवार होकर यह परिवार हरिद्वार जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 08:42 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 08:42 AM (IST)
ट्रैक्टर ट्राली से टकरा पलटा टेंपो ट्रेवलर, 17 घायल
ट्रैक्टर ट्राली से टकरा पलटा टेंपो ट्रेवलर, 17 घायल

संवाद सहयोगी, शहजादपुर

मंगलवार अलसुबह सवा चार बजे नेशनल हाइवे 344 शहजादपुर-साहा मार्ग पर हुए सड़क हादसे में 17 लोग जख्मी हो गए। इनमें से छह घायलों को सेक्टर 32 चंडीगढ़ रेफर किया गया है। चंडीगढ़ से टेंपो ट्रेवलर में सवार होकर यह परिवार हरिद्वार जा रहा था।

घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से छह लोगों को सेक्टर 32 चंडीगढ़ रेफर किया गया है। आरोपित ट्रैक्टर ट्राली चालक वाहन सहित मौके से फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। मौके पर नायब तहसीलदार सुरेंद्र भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल पूछा।

पुलिस को दी शिकायत में टेंपो ट्रेवलर के चालक पंचकूला निवासी गोलू कुमार ने कहा कि वह सोमवार की सुबह लगभग 4:15 बजे पुलिस लाइन सेक्टर 26 चंडीगढ़ से हरिद्वार के लिए सवारियां लेकर निकला था। लगभग 6 बजे जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग 344 पर गांव घड़ौली मोड़ के पास पहुंचा तो सामने से एक ट्रैक्टर ट्राली चालक बिना नंबर का ट्रैक्टर ट्राली गलत दिशा में तेज रफ्तार से चलाता हुआ आया। उसने उसकी टेंपो ट्रेवलर को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद ट्रेवलर सड़क किनारे खदानों में पलट गया। अल सुबह इस रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस ने घायलों को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। यह परिवार अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहा था।

दुर्घटना में घायलों की पहचान बिदू, रोमा, आशा, चंचल, राजरानी, किशन, रियांश, मोहित, निशान, पृथ्वी राज, जगदीश, प्रीती, प्रेम लता, संदीप, रेखा, जगन्नाथ, गोलू कुमार घायल हो गए। घायलों में से जगन्नाथ, चंचल, रोमा, राजरानी, आशा व बिदु को गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर ट्राली चालक भीड़ का फायदा उठाकर वहां से ट्रैक्टर ट्राली सहित भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। बॉक्स

कार का टायर फटा, गड्ढे में गिरी

संवाद सहयोगी, मुलाना: होली बस स्टैंड पर दोसड़का की ओर से रही दो कारें टकरा गई। टक्कर लगते ही एक कार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार में सवार किसी को चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही मुलाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार चालक रमेश ने बताया कि वह दोसड़का की ओर से आ रहे थे। उनके पीछे एक और कार आ रही थी, जिसका अचानक टायर फट गया। इससे कार उनकी कार से टकरा गई। दोनों कार चालकों ने मुलाना पुलिस को शिकायत नहीं दी थी।

chat bot
आपका साथी